SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

191 पदों के लिए भारतीय सेना SSC तकनीकी भर्ती 2022: आवेदन करे

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

भारतीय सेना मे शामिल होने कि इच्छा रखने वाले युवाओ के लिए एक सुनहरा मौका आया है। भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए अविवाहित महिलाओं और अविवाहित पुरुषों से आवेदन की मांग की है।

Indian Army: भारतीय सेना ने देश की सेवा करने के इच्छुक युवाओ को एक शानदार मौका दिया है। भारतीय सेना ने 59 वें SSC(TECH) पुरुष (अक्टूबर 2022) और 30 वें SSC(TECH) महिला (अक्टूबर 2022) कोर्स के लिए आवेदन 8 मार्च 2022 से शुरू कर दी है। जों भी अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक और योग्य है वह इसकी आधिकारिक वेबसाईट http://joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

191 पदों के लिए भारतीय सेना SSC तकनीकी भर्ती 2022: आवेदन करे
191 पदों के लिए भारतीय सेना SSC तकनीकी भर्ती 2022: आवेदन करे

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तारीख 08 मार्च 2022 है,

और अंतिम तारीख 06 अप्रैल 2022 को दोपहर 3 बजे तक है।

वैकन्सी की डिटेल्स 

कुल पद- 191 पद

59 वें SSC(TECH) पुरुष- 175 पद

30 वें SSC(TECH) महिला- 14 पद

रक्षकर्मियों की विधवाएं- 2 पद

आयु सीमा 

जारी नॉटिफ़िकेशन के अनुसार, 01 अक्टूबर 2022 को उम्मीदवार की उम्र 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए। “उम्मीदवारों का जन्म तिथी 2 अक्टूबर 1995 से 1 अक्टूबर 2002 के बीच होनी चाहिए।” भारतीय सेना द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों की विधवाओं को आयु मे छूट दी जाएगी।

एजुकेशनल योग्यता 

जिन युवाओं के पास इंजीनियरिंग की डिग्री हो या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के आखिरी साल मे हो, वे इन पदो के लिए आवेदन भर सकते हैं। उन्हे सभी सिमेस्टर की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग डिग्री की परीक्षा को पास करने का प्रमाण देना होगा। साथ ही, निर्धारित समय से पहले उन्हे अपनी इंजीनियरिंग डिग्री का प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

https://siwanexpress.com/5-rajyo-ke-vidhansabha-chunav-2022/

चयन प्रक्रिया 

  • आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी।
  • SSB इंटरव्यू (चरण 1 और 2)
  • मेडिकल टेस्ट

भारतीय सेना मे SSC तकनीकी अधिकारी वेतन 

लेफ्टिनेंट लेवल 10- 56,1001,77,500

कप्तान स्तर 10बी- 61,3001,93,900

प्रमुख स्तर 11- 69,4002,07,200

लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल 12 ए- 1,21,2002,12,400

कर्नल लेवल 13- 1,30,6002,15,900

ब्रिगेडियर लेवल 13- 1,39,6002,17,600

मेजर जनरल लेवल14- 1,44,2002,18,200

लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल लेवल 15- 1,82,2002,24,100

लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी+स्केल लेवल 16- 2,05,4002,24,400

वीसीओएएस/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल(एनएफएसजी) लेवल 17- 2,25,000/-(fixed)

सीओएएस लेवल 18- 2,50,000/-(fixed)

आवेदन कैसे करें

  • भारतीय सेना की वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर लॉगिन करें।
  • होमपेज पर रेजिस्ट्रैशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नई पेज पर उम्मीदवार अपनी डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद अनलाइन आवेदन सबमिट करें।
  • अनलाइन आवेदन कम्प्लीट होने पर प्रिन्ट-आउट निकाल ले।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content