BHU के विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया होगी शुरू, जानें पूरी जानकारी।
सार
BHU में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
अलग- अलग विद्यालयों में होंगे एडमिशन।
विभिन्न माध्यमों से होंगे कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया।
विस्तृत जानकारी के लिए BHU का पोर्टल होगा उपलब्ध।
https://siwanexpress.com/government-made-major-changes-rules-recruitment-agnipath/
विस्तार
वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के अलग – अलग विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसकी प्रारंभिक तिथि 25 फरवरी 2023 होगी। इस प्रक्रिया के तहत BHU के अलग – अलग कक्षाओं में प्रवेश के लिए फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे।
इन विद्यालयों में होंगे एडमिशन शुरू
सेन्ट्रल हिन्दू ब्वाएज स्कूल (कमच्छा)
सेन्ट्रल हिन्दू गल्र्स स्कूल (कमच्छा)
श्रीरणवीर संस्कृत विद्यालय, (कमच्छा) और
बरकछा स्थित दक्षिणी परिसर के सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल
इन विद्यालयों की अलग -अलग कक्षाओं में एडमिशन के लिए फार्म 25 फरवरी 2023 से मिलने शुरू हो जाएंगे।

इन माध्यमों से होंगे विद्यालयों में प्रवेश
प्रवेश की प्रक्रिया के तहत विद्यालयों में एडमिशन के तरीके:
LKG, नर्सरी, कक्षा-1 और कक्षा-6 में ई-लाॅटरी के माध्यम से एडमिशन किए जायेंगे।
वहीं, कक्षा-7, 8, 9 और 11 में प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन किया जायेगा।
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि
एडमिशन के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 है।
वहीं, प्रवेश फार्म में यदि कोई गलती हुई हो तो उसे सुधारने के लिए 31 मार्च से 4 अप्रैल 2023 तक का समय दिया जाएगा।
इसके अलावा यदि प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत जानकारी चाहिए तो उसके लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल http://www.bhuonline.in पर पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।