SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

AIIMS facility: एम्स में मिलेगी 60 से अधिक के आयु वालों को कुछ खास सुविधाएं, जेरियाट्रिक ब्लॉक की होने वाली है शुरुआत

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

AIIMS facility: एम्स में मिलेगी 60 से अधिक के आयु वालों को कुछ खास सुविधाएं, जेरियाट्रिक ब्लॉक की होने वाली है शुरुआत

सार

  • Aiims में जेरियाट्रिक ब्लॉक की होगी शुरुआत।
  • एक ही छत के नीचे मिलेंगी अनेकों सुविधाएं।
  • 2018 में हुआ था काम शुरू।
  • कोविड 19 के कारण हुई देरी।
  • जेरियाट्रिक ब्लॉक की शुरुआत मंगलवार से हो सकता है।

Pigeon 1.5 litre Hot Kettle and Stainless Steel Water Bottle Combo

विस्तार

AIIMS में बुजुर्गों के इलाज के लिए 200 बिस्तरों वाला जेरियाट्रिक ब्लॉक की शुरुआत मंगलवार को हो सकती है। जिसमे, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए इसमें पहले ओपीडी शुरू की जाएगी। वहीं, 28 मार्च मंगलवार से ही इस ब्लॉक में ब्लड टेस्ट के लिए ब्लड लेने की सुविधा भी मिलने लगेगी।

AIIMS के एक सीनियर ऑफिसर ने जानकारी देते हुए कहा कि नए ब्लॉक में रेडियोलोजी की जांच जैसे X-Ray और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधा भी शुरू हो जाएगी। लेकिन, 200 बेड के इस अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू होने में अभी समय लगेगा।

AIIMS facility: एम्स में मिलेगी 60 से अधिक के आयु वालों को कुछ खास सुविधाएं, जेरियाट्रिक ब्लॉक की होने वाली है शुरुआत
दिल्ली AIIMS फैसिलिटी

एक ही छत के नीचे होंगी अनेकों फैसिलिटी

  • एम्स प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नए ब्लॉक में जेरियाट्रिक मेडिसिन होंगी।
  • इसके अलावा, कार्डियोलाजी
  • ऑर्थोपेडिक्स
  • फिजिकल मेडिकल रिहैबिलिटेशन (पीएमआर)
  • मनोचिकित्सा
  • सर्जरी
  • यूरोलॉजी
  • रेडियोलॉजी आदि विभागों के डॉक्टरों की नियुक्त की जाएगी।
  • जिससे, बुजुर्गों को एक ही छत के नीचे जांच और इलाज की पूरी सुविधा मिल पाएगी।

Crime News: खौफनाक, पुलिस के जूतों से हुई 4 दिन के मासूम की मौत! मौत के बाद हुआ बवाल, मजिस्ट्रेट की निगरानी में किया जाएगा शव का पोस्टमॉर्टम

2018 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य

  • साल 2018 में जून महीने में इस ब्लॉक के निर्माण कार्य शुरू हुआ था।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था इसका शिलान्यास।
  • इस ब्लॉक का निर्माण कार्य फरवरी 2020 में तकरीबन 330 करोड़ की लागत से पूरा होना था।
  • लेकिन, कोरोना महामारी के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई थी।
  • इस ब्लॉक में 200 बेड की सुविधा होगी, जिसमें 20 आइसीयू बेड और 20 प्राइवेट वार्ड भी शामिल किए जायेंगें।
  • इस ब्लॉक के शुरू होने से एम्स में इमरजेंसी में मरीजों की संख्या कम हो सकती है।

विश्राम सदन के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

दिल्ली AIIMS में नए विश्राम सदन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस विश्राम सदन में तकरीबन 1,000 लोगों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी। ये भूमि पूजन शुक्रवार को एम्स के डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के न्यायाधीश आदर्श कुमार की मौजूदगी में किया गया। इस विश्राम सदन का निर्माण धानुका समूह द्वारा किया जा रहा है।

इस विश्राम सदन की लंबाई 80 मीटर लंबा और चौड़ाई भी 80 मीटर होगी। इसका निर्माण AIIMS के कम्युनिटी सेंटर के नजदीक किया जा रहा है। विश्राम सदन में मरीजों और उनके पोर्टर्स के लिए एक बड़ा – सा कैंटीन, बाथरूम, ac और पीने का पानी की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी।

AIIMS के डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास ने इस मौके पर बात करते हुए कहा कि इलाज का इंतजार कर रहे मरीजों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। क्योंकि, अभी भी एम्स में आने वाले मरीजों को बारिश और धूप में खुले में देखा जा सकता है। इस विश्राम सदन को चार महीने के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर धानुका समूह के चेयरमैन आर जी अग्रवाल भी वहां मौजूद रहे।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content