रेल मंत्रालय ने आज RRB-NTPC और RRB RRC group-D की परीक्षा के संशोधित रिजल्ट को लेकर एक जरूरी नोटिस जारी किया। रेल्वे द्वारा कहा गया कि एनटीपीसी के सभी लेवल के रिजल्ट अप्रैल 2022 तक जारी किया जाएगा।
रेलवे द्वारा कहा गया है कि एनटीपीसी और ग्रुप-डी को लेकर अभ्यर्थियों ने जों आपत्ति जताई थी उसको लेकर 26 जनवरी 2022 मामले को देखने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी के गठन के बाद अभ्यर्थियों द्वारा किस-किस बात पर आपत्ति जताई गई है उन सब पर कमेटी ने गौर करते हुए रेल मंत्रालय को अपने सुझाव दिए है। जिसके आधार पर रेल मंत्रालय ने कुछ एहम फैसले लिए है।
https://siwanexpress.com/bijli-shauchalya-dekar-susta-par/
एहम फैसले
- एनटीपीसी के दूसरे चरण की सीबीटी की परीक्षा के लिए खाली पदों के लिए 20 गुना अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चुनाव पे लेवलवाइज किया जाएगा।
- जो अभ्यर्थी पहले ही सफल घोषित किए जा चुके है वह सफल ही माने जायेंगे। अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चुनाव हर लेवल के अनुसार किया जाएगा, इसका भी नोटिस जारी किया जाएगा।
- RRC group-D के पदो पर अभ्यर्थियों का चुनाव पहले चरण की सीबीटी की परीक्षा के आधार पर होगा इसके लिए सीबीटी -2 की परीक्षा नहीं ली जाएगी।
RRB NTPC – RRC group D का विचारित शेड्यूल
- सभी लेवल के रिवाइज्ड रिजल्ट अप्रैल 2022 के पहले हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे।
- पे लेवल 6 के लिए मई 2022 में सीबीटी- 2 आयाजन किया जाएगा।
- अन्य पे लेवल की सीबीटी -2 का आयोजन उचित गैप के अनुसार किया जाएगा।
- लेवल -1 के पदो के लिए सीबीटी का आयोजन जुलाई 2022 में होने की संभावना है।
RRB NTPC- RRC group D रिजल्ट के लिए जारी नोटिस:
