SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Atiq-Ashraf Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या, पुलिस के सामने की दस राउंड फायरिंग

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Atiq-Ashraf Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या, पुलिस के सामने की दस राउंड फायरिंग

सार

  • अतीक अहमद और अशरफ अहमद की काल्विन अस्पताल के नज़दीक गोली मारकर हत्या कर दी गई।
  • तकरीबन 10 राउंड फायरिंग की गई।
  • गोली मारने वाले तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • अनजान वाहनों से आए थे हमलावर।
  • इस हत्याकांड में FIR दर्ज करने की तैयारी

विस्तार

Atiq & Ashraf Ahmed killed in Prayagraj: माफिया अतीक अहमद और उनके बड़े भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के नज़दीक गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे दो दिन पहले ही अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी एनकाउंटर हुआ था। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के नजदीक ये गोलीबारी हुई है।

तकरीबन 10 राउंड फायरिंग की गई

मिली जानकारी के अनुसार, अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए ले जाया गया था। उसी दौरान अचानक से दो-तीन लोगों ने अतीक और अशरफ के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों की ही मौत हो गई। हम बता दें कि दोनों को पीछे से गोली मारी गई है। तकरीबन 10 राउंड फायरिंग की गई है। इसी दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया।

Atiq-Ashraf Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या, पुलिस के सामने की दस राउंड फायरिंग
अतीक अहमद और अशरफ़ अहमद की सरेआम हत्या (फाइल फोटो)

तीन हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को गोली मारने वाले तीनों हमलावरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • जिसके बाद, हमलावरों को थाने ले जाया गया है।
  • इसी दौरान, एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है।
  • घायल हुए सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • गिरफ्तार हुए तीनों हमलावरों के नाम भी सामने आए हैं।
  • मिली जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाले हमलावरों के नाम अरुण मौर्या, नवीन तिवारी और सोनू है।

अनजान वाहनों से आए थे हमलावर

  • अतीक अहमद और अशरफ को काल्विन अस्पताल मेडिकल करवाने ले जाया जा रहा था।
  • उसी समय एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई।
  • हमलावर अनजान वाहनों से आए थे
  • इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया।
  • वहीं, जिले की सीमा को सील कर दिया गया है।
  • साथ ही,  मौके पर पुलिसबल के साथ आरएएफ के जवानों को भी बुला लिया गया है।
  • शहर के सूक्ष्म इलाकों में पुलिस और आरएएफ के जवानो को तैनात कर दिया गया हैं।
  • वहीं, पुराने शहर में दंगे का माहौल बन गया है।

 

पांच कारतूस पर POF लिखा मिला

  • इस घटना के कुछ क्षण पहले ही उमेश पाल हत्याकांड के इंचार्ज इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या पुलिस टीम के साथ अतीक और अशरफ को कसारी मसारी मोहल्ले मे ले गए थे।
  • अतीक द्वारा वहां नाटे तिराहे के नजदीक झाड़ियों के बीच बने खंडहर मकान में झोले में छिपाकर रखे गए वैपन और कारतूस बरामद कराया था।
  • वहीं, पांच कारतूस पर पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री (POF) का नाम लिखा मिला था।

Bihar Poisonous Liquor Tragedy: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराबकांड शुरू, मोतिहारी में 22 लोगों की हुई मौत, 10 से अधिक बीमार

अतीक और अशरफ को काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था

  • अतीक ने जानकारी दी थी कि उसके कहने पर ही गुर्गों द्वारा वैपन और कारतूस को छिपाया गया था।
  • तकरीबन 10 लाख रुपये में कोल्ड पिस्टल खरीदा गया था।
  • घटनास्थल से कोल्ड पिस्टल का खोखा बरामद हुआ था, जिसका मिलान बरामद की गई पिस्टल से करवाया जाएगा।
  • जिसके बाद, यहां से अतीक और अशरफ को साढ़े 10 बजे मेडिकल करवाने के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था।

यूपी में जारी हाई अलर्ट

  • सुरक्षा को देखते हुए पूरे UP में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
  • पूरे UP में धारा 144 लागू किया गया है।
  • ऑफिसरों को सड़को पर उतर कर पूरी स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं।
  • इसके अलावा, पीस कमेटियों के साथ भी संपर्क करने के लिए कहा गया है।
  • वहीं, लखनऊ में UP CM के सरकारी आवास की भी सुरक्षा को बढ़ा दी गई है।

इस हत्याकांड में FIR दर्ज करने की तैयारी

  • अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के मामले में परिवार की ओर से FIR होगी दर्ज।
  • जानकारी के अनुसार, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की ओर से हत्या के लिए FIR दर्ज कराई जा सकती है।
  • फातिमा द्वारा अपने पति अशरफ और जेठ अतीक अहमद के मर्डर के मामले में शिकायत कराई जाएगी।
  • जिसे अतीक का वकील शाहगंज थाने लेकर जाएगा।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED