बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर वेकेंसी, कुल 159 पदों पर निकली है भर्ती, 14 अप्रैल तक आवेदन की तारीख है और इसमें कोई रिटन टेस्ट नहीं होगा।
नई दिल्ली: जो भी युवा बैंकिंग के क्षेत्र में अपनी सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं उनके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से एक अच्छी खबर मिली है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुल 159 पदों पर वेकेंसी निकली है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार , गोवा, पंजाब, महाराष्ट्र में मैनेजर के पद के लिए भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए 23 से 35 साल की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट http://Bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और ये आवेदन 14 अप्रैल तक कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू द्वारा किया जायेगा।

निर्धारित आयु सीमा
बैंक ऑफ बड़ौदा के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 23 से 35 वर्ष तक रखी गई है जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
शैक्षिक योग्यता
बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी विशेष विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास कम से कम 2 साल तक का वर्क एक्सपीरियंस होना आवश्यक है।
आरक्षित सीटें
बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच ने मैनेजर के पद के लिए कुल 159 पदों की वेकेंसी निकाली है। जिसमे, अनारक्षित वर्ग के लिए 68 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 23 सीटें, अनुसूचित जनजाति के लिए 11 सीटें, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 42 सीटें और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 15 सीटें आरक्षित हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 600 रूपए जमा कराने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को 100 रुपए शुल्क देना होगा।
https://siwanexpress.com/ssc-mts-aur-hawaldar-ki-sanyukt/
आवेदन प्रक्रिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट http://Bankofbaroda.in पर जाएं।
- करियर सेक्शन के नीचे about us पर क्लिक करें।
- अब करंट ऑपर्च्युनिटी के लिंक पर क्लिक करें।
- अब नेक्स्ट पेज पर बैंक मैनेजर की भर्ती के लिंक पर क्लिक करें ।
- अब apply now पर क्लिक कर सबमिट करें।
- अब आप चाहें तो प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं।