Bhagalpur News: पुलिस की गाड़ी और हाइवा में हुई जोरदार टक्कर; मौके पर ASI की हुई मौत, ड्राइवर समेत 4 अन्य गंभीर रूप से घायल
सार
- भागलपुर के ननगछिया में हाइवा ने पुलिस की बोलेरो को टक्कर मार दी।
- जहां, मौके पर एक ASI की मौत हो गई।
- वहीं, अन्य चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
- ये घटना तब हुई जब पुलिस वाले कैदी को लेकर सेंट्रल जेल गए थे।
विस्तार
Bhagalpur Accident News: भागलपुर के ननगछिया में आज मंगलवार को बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक ASI की मौत हो गई। ये हादसा इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के साहु पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ। जहां, पुलिसकर्मियों से भरी सुमो गोल्ड गाड़ी को एक हाइवा गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारा।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस की गाड़ी भागलपुर जेल कैदी को छोड़ने गया हुआ था। वहां से वापिस आने के दौरान ये हादसा हुआ। जब पुलिस की गाड़ी अपने जिला सीतामढ़ी लौटने के दौरान विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के साहु पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो हाइवा ने धक्का मार दिया। इस घटना में सुमो गोल्ड के ड्राइवर समेत 4 सिपाही भी जख्मी हो गए।

ASI की मौके पर हुई मौत
- सभी को जाह्नवी चौक स्थित टीओपी प्रभारी हरि किशोर सिंह और उनके पुलिस बल ने जल्दी – जल्दी में क्रेन के मदद से पुलिस गाड़ी में फंसे ऑफिसर और पुलिस बल को निकाला।
- जिसके बाद वहां पर परबत्ता थाना और इस्माइलपुर थाना के पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज मायागंज अस्पताल में किया गया।
- वहीं, मौके पर समस्तीपुर जिला पुलिस बल के ASI सतीश कुमार सिंह की मौत हो गई।

सेंट्रल जेल से लौटने के दौरान हुई घटना
- पुलिसकर्मीयों द्वारा सीतामढ़ी से एक कैदी को लेकर भागलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था।
- जिसके बाद, वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।
- वहीं, मृतक की पहचान ASI सतीश सिंह के रूप में हुई है।
- ये भीषण और भयावह घटना सुबह करीब 7:42 में हुई।
- जिस वक्त ये घटना हुई उस समय गाड़ी में ड्राइवर और 4 पुलिसकर्मी बैठे हुए थे।
- वही, इस घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
- वहीं, पुलिस ने हाइवा वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
- साथ ही, सभी घायलों का मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया।
- घायलों में सिपाही विजय कुमार सिंह, जयराम तिवारी, चंदन तिवारी और ड्राइवर विजय कुमार सिंह शामिल है।