SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Bhim Army leader murder: बिहार में RLJP के नेता की हत्या के बाद मचा बवाल, शवयात्रा के दौरान समर्थकों ने जमकर की तोड़फोड़ और मचाया आतंक

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Bhim Army leader murder: बिहार में RLJP के नेता की हत्या के बाद मचा बवाल, शवयात्रा के दौरान समर्थकों ने जमकर की तोड़फोड़ और मचाया आतंक

सार

  • भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या के बाद लालगंज में तनावपूर्ण माहौल।
  • शवयात्रा में लोगों ने बवाल मचाया।
  • लोगों का आरोप अधिकारियों ने उनका फोन तक नहीं उठाया।
  • उपद्रवियों द्वारा लालगंज पुलिस थाने में घुसने की कोशिश की गई।
  • पुलिस ने 20 से 25 राउंड की हवाई फायरिंग।

विस्तार

Bhim Army leader murder: बिहार के वैशाली जिले में भीम आर्मी के लीडर राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद शुक्रवार को लालगंज में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। परिवार वाले राकेश पासवान का शव लेकर गांव से बसंता जहानाबाद घाट के लिए निकले।

उस दौरान उनके समर्थकों ने तिनपुलवा चौक को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। जिसके बाद, उन लोगों ने जमकर तोड़फोड़ किया और आतंक मचाया। साथ ही, इस हत्या से गुस्साए लोगों ने रास्ते में पड़ने वाली कई दुकानों में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ भी की।

इस दौरान पुलिस फोर्स भी काफी नजर नहीं आई। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के भी लालगंज पहुंचने और राकेश पासवान के परिजन से मिलने की संभावना है। राकेश पासवान पारस की RLJP से भी जुड़ा था।

शवयात्रा में लोगों ने बवाल मचाया

  • RLJP नेता राकेश पासवान की हत्या के बाद बृहस्पतिवार शाम से ही पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
  • बृहस्पतिवार को भी गुस्साए समर्थकों ने इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी की थी।
  • जिसके बाद लालगंज के पूरे इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।
  • वहीं, शुक्रवार सवेरे परिवार वाले राकेश पासवान का शव लेकर तीन पुलवा चौक पर बैठ गए।
  • इस दौरान भीम आर्मी के समर्थकों की भारी भीड़ वहां उमड़ पड़ी।
  • जिस दौरान राकेश पासवान की शवयात्रा निकली उस समय बड़ी संख्या में लोग उसमें शामिल हुए।
  • वहीं, कुछ लोगों ने शवयात्रा के समय सड़कों पर ही बवाल मचाना शुरू कर दिया।

Pathetic Condition of Police Station: बिहार के पुलिस थानों की दयनीय स्थिति पर पटना हाईकोर्ट द्वारा की गई सुनवाई, जानें क्या है ये पूरा मामला

Bhim Army leader murder: बिहार में RLJP के नेता की हत्या के बाद मचा बवाल, शवयात्रा के दौरान समर्थकों ने जमकर की तोड़फोड़ और मचाया आतंक
RLJP के नेता की शवयात्रा के दौरान समर्थकों ने मचाया आतंक

अधिकारियों ने उनका फोन तक नहीं उठाया- लोगों का आरोप

  • शवयात्रा में शामिल हुए लोगों ने आम नागरिकों की पिटाई करनी शुरू कर दी।
  • इसके अलावा, दुकानों में भी तोड़फोड़ की और जो जहां मिला उसे वहीं पीट डाला।
  • जिसके बाद, पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
  • जहां, पुलिस शव के साथ – साथ आगे चल रही थी, वहीं पीछे समर्थक हंगामा कर रहे थे।
  • समर्थकों द्वारा कई चौराहों, मुहल्लों, घरों में घुसकर मारपीट किए जाने की सूचना है।
  • जानकारी के मुताबिक राकेश पासवान के समर्थकों जब बवाल कर रहे थे उस दौरान पुलिस फोर्स भी गायब दिखी।
  • स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पर आरोप लगााया कि डीएम, एसपी, डीएसपी, थानेदार जैसे अधिकारी उनका फोन तक नहीं उठा रहे थे।
  • जिस कारण लोगों में नाराजगी देखने को मिली।

पुलिस ने की हवाई फायरिंग

  • उपद्रवियों द्वारा लालगंज पुलिस थाने में घुसने की कोशिश की गई।
  • जिसके बाद, अपनी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने तकरीबन 20 से 25 राउंड हवाई फायरिंग की।
  • वहीं, थाने से निकल भीड़ ने मेन रोड, थाना रोड और सभी जगहों के CCTV कैमरे तोड़ दिए।
  • साथ ही, केबल को भी जला दिया।
CP PLUS 3MP Full HD Smart Wi-fi CCTV Home Security Camera | 360° View | 2 Way Talk | Cloud Monitor | Motion Detect | Night Vision | Supports SD Card, Alexa & Ok Google | 15 Mtr, White- CP-E31A
Buy Now

जानें पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, लालगंज के पचमदियां में गुरुवार को RLJP नेता और भीम आर्मी के लीडर राकेश पासवान पर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।
  • मिली जानकारी के अनुसार, गोली मारने वालों की संख्या 4-5 अपराधियों की है।
  • अपराधियों ने राकेश पासवान को उनके घर के सामने गोलियों से भुन डाला।
  • जिसके बाद, उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया।
  • जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
  • जिसके बाद, यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
  • वहीं, कुछ ही क्षणों में घर से लेकर अस्पताल तक सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।
  • जिसके बाद, हत्या से गुस्साएं लोगों ने जमकर बवाल मचाया और बाजार में तोड़फोड़ की और कई जगह आग भी लगा दी।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED