SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

PPF और सुकन्या समृद्ध‍ योजना में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अप्रैल से लागू हो जायेंगे नए नियम

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

PPF और सुकन्या समृद्ध‍ योजना में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अप्रैल से लागू हो जायेंगे नए नियम

सार

  • PPF और सुकन्या समृद्ध‍ योजना में बदलाव की तैयारी।
  • पैन कार्ड के बजाय आधार कार्ड से होगा निवेश।
  • गांव में रहने वालों को होगा लाभ।
  • क्लेम से जुड़ी प्रक्रियाओं को आसान बनाने का होगा काम।
  • नॉमिनेशन प्रक्रिया को बनाया जाएगा और अधिक आसान

EPFO Recruitment 2023: ईपीएफओ में निकली 2859 स्टेनोग्राफर और SSA की भर्ती, आवेदन 27 मार्च से होंगे शुरू; जाने आवेदन करने की प्रक्रिया

विस्तार

Small Savings Scheme: यदि आप भी अपने पर‍िवार के भव‍िष्‍य को देखते हुए छोटी बचत योजनाओं में न‍िवेश करते हैं तो ये खबर आपके ल‍िए बहुत महत्वपूर्ण है।

हम आपको बता दे कि सरकार की ओर से PPF और सुकन्या समृद्ध‍ योजना में बदलाव की तैयारी चल रही है।

मीड‍िया र‍िपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से छोटी बचत योजना में न‍िवेश करने की प्रक्रिया में थोड़ा ढील देने की तैयारी की जा रही है।

पैन कार्ड के बजाय आधार कार्ड से होगा न‍िवेश

छोटी बचत योजनाओं में छूट देने का उद्देश्य केवल इस तरह की सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सके और अधिक से अधिक लोगों को फायदा हो सके है। इसका सबसे अधिक लाभ गांव में रहने वाले लोगों को होगा। एक इंग्लिश न्यूज़पेपर में प्रकाश‍ित रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय के एक अध‍िकारी द्वारा इस बात का दावा किया गया है क‍ि लोगों को PAN Card के बजाय आधार कार्ड का इस्तेमाल कर छोटी बचत योजना में निवेश करने के लिए परम‍िशन दी जाएगी।

PPF और सुकन्या समृद्ध‍ योजना में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अप्रैल से लागू हो जायेंगे नए नियम
PPF और सुकन्या समृद्ध‍ योजना में बदलाव

गांव में रहने वालों को होगा लाभ

सरकार द्वारा किए जा रहे इस बदलाव से कम आय वाले गांव में रहने वाले लोगों को छोटी बचत योजना का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में बड़ी संख्या में लोगों के पास पैन कार्ड के बजाय आधार कार्ड हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें हमारे देश में बहुत कम आबादी के पास पैन कार्ड है या तो शहरी आबादी के पास पैन कार्ड है।

क्लेम करना होगा सरल

व‍ित्‍त मंत्रालय के एक अध‍िकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार:

  •  PPF और सुकन्‍या समृद्ध‍ि जैसी कई योजनाओं के लिए kyc जन धन खातों के लिए तय क‍िए गए हैं।
  • साथ ही, न‍िवेशक की मौत के बाद सरकार द्वारा क्लेम से जुड़ी प्रक्रियाओं को भी आसान बनाने का काम किया जा रहा है।
  • अब तक कई बार क्‍लेम करने में कठिनाई के कारण मृतक का पैसा उसके वार‍िस को नहीं म‍िल पाता।
  • साथ ही, नॉमिनेशन की प्रक्रिया को भी और अधिक सरल बनाया जाएगा।
Parachute Advansed Aloe Vera Enriched Coconut Hair Oil, 250ml + 75ml | For Soft, Strong Hair
Buy Now

ब्याज दर बढ़ाया जाएगा

  • मार्च में पूरी होने वाली त‍िमाही में छोटी बचत योजनाओं पर म‍िलने वाले ब्‍याज पर भी सरकार की ओर से फैसला क‍िया जाएगा।
  • व‍ित्‍त मंत्रालय द्वारा हर तीन महीने पूरे होने पर छोटी बचत योजनाओं के ब्‍याज की समीक्षा की जाती है।
  • बीते काफी समय से इसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • अब EPFO की ओर से ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद अब छोटी बचत योजनाओं पर ब्‍याज दर बढ़ने की उम्‍मीद है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED