Bihar B.Ed CET 2023: सीइटी-बीएड की परीक्षा होगी कल 8 अप्रैल को ,सुबह 10:30 बजे तक होगी एंट्री ,जानें परीक्षा में किन बातों का रखें ध्यान
सार
- बीएड सीईटी 2023 का आयोजन कल 8 अप्रैल को होगा।
- इस परीक्षा में कुल 1,84,233 स्टूडेंट्स होंगे शामिल।
- 11 शहरों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र।
- सभी जगहों में कुल 301 परीक्षा केंद्रों को बनाया गया।
- एंट्री का समय 10:30 बजे तक है।
- विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम में संपर्क करने की सुविधा
विस्तार
Bihar B.Ed CET 2023: दो वर्षीय बीएड सीईटी 2023 में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन कल 8 अप्रैल को होगा। ये परीक्षा 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगी।
- इस परीक्षा के लिए कुल 1,84,233 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।
- इस परीक्षा में 96,698 महिला और 87,535 पुरुष स्टूडेंट्स हैं।
- वहीं, शिक्षा शास्त्री के लिए 255 स्टूडेंट्स हैं।
11 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
सीइटी-बीएड 2023 के स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो अशोक कुमार मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संयुक्त परीक्षा के लिए पूरे राज्यभर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्रों को बनाया गया है।
- इसमें पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णियां, भागलपुर व मधेपुरा है।
- इन सभी जगहों पर कुल 301 परीक्षा केंद्रों को बनाया गया हैं।
- इसमें, महिला स्टूडेंट्स के लिए कुल 144 केंद्र बनाए गए हैं।
- वहीं, पुरुष स्टूडेंट्स के लिए कुल 156 अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
- इसके अलावा, एक सेंटर शिक्षा शास्त्री के लिए दरभंगा में ही बनाया गया है।
- वहीं, सबसे अधिक स्टूडेंट्स पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में शामिल होंगे।
एंट्री का समय 10:30 बजे तक है
- स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा केंद्र पर 9 बजे तक उपस्थित होना होगा।
- किसी भी सूरत में सुबह 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।
- एक बार परीक्षा शुरू होने के बाद स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन हॉल से बाहर नहीं जा सकेंगे।
- परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड की दो कॉपी डाउनलोड करनी होगी।
- एडमिट कार्ड की दूसरी कॉपी परीक्षा केंद्र पर निरीक्षक की उपस्थिति में दिये गये स्थान पर हस्ताक्षर कर उन्हें सौंप देना होगा।
- यदि इ-प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं लगा हुआ है, तो स्टूडेंट्स इ-प्रवेश की दोनों कॉपी पर अद्यतन रंगीन फोटो स्थान यथा चिपका कर लायेंगे।
- साथ ही, अपनी पहचान के लिए फोटो समेत अपना पहचान पत्र साथ लाना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक
परीक्षा में केवल बॉल ब्लू और ब्लैक पेन का करें प्रयोग
- परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स केवल ब्लैक और ब्लू बॉल पेन का ही प्रयोग कर सकते हैं।
- आंसर शीट में सही गोले को गहरे निशान से भरना होगा।
- स्टूडेंट्स को निरीक्षक की उपस्थिति में ही दी गयी जगह पर हस्ताक्षर करना है।
- इसके अलावा, स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, लेपटॉप, कैमरा, कैलकुलेटर जैसे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह वर्जित है।

विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम में संपर्क करने की सुविधा
- परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी की स्थिति में विश्वविद्यालय स्थित सेंट्रल कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं।
- इसका फोन नंबर 7004521088 पर आप संपर्क कर सकते हैं।
- कंट्रोल रूम 5 से 10 अप्रैल तक काम करेगा।
परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होगी संपन्न
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाइस – चांसलर प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि ये परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होगी और इसकी तैयारी कर ली गयी है। इस परीक्षा में जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षा संचालन में अपना सहयोग करेगी। रजिस्ट्रार प्रो मुश्ताक अहमद ने बताया कि इस वर्ष सीइटी-बीएड-2023 का आयोजन बीते वर्ष से अधिक सुचारू ढंग से होगा।