SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

Bihar Board 12th Result 2023: इंटरमीडिएट में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में लड़कियों ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट किसने किस मे किया टॉप

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Bihar Board 12th Result 2023: इंटरमीडिएट में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में लड़कियों ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट किसने किस मे किया टॉप

बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2023: आज मंगलवार 21 मार्च को बिहार में बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आज दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी किया गया था। तीनों ही स्ट्रीम के परिणाम बिहार बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम को मिलाकर कुल 13 लाख 4 हजार 586 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। जिनमें से 10 लाख 91 हजार 941 स्टूडेंट पास हुए हैं। कुल मिलाकर 82.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी हैं।

तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम

  • आर्ट्स (Arts) में पूर्णिया की मोहनिशां ने टॉप किया है।
  • साइंस (Science) में खगड़िया की आयुषी नंदन ने किया टॉप।
  • वहीं, कॉमर्स (Commerce) में औरंगाबाद की सौम्या ने टॉप किया।
Bihar Board 12th Result 2023: इंटरमीडिएट में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में लड़कियों ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट किसने किस मे किया टॉप
Bihar Board 12th Result 2023

तीनों स्ट्रीम में टॉप 5 छात्रों के नाम

साइंस कैटेगरी

  • आयुषी नंदन – 94.8 प्रतिशत (खगड़िया)
  • हिमांशू कुमार – 94.4 प्रतिशत (नालंदा)
  • शुभभ चौरसिया – 94.4 प्रतिशत (औरंगाबाद)
  • अदिति कुमारी – 94.2 प्रतिशत (सारण)
  • रामा भारती – 93.8 प्रतिशत (अररिया)

Bihar Crime News: नालंदा के थरथरी थाना क्षेत्र में कई टुकड़ों में कटा मिला एक महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

कॉमर्स कैटेगरी

  • सौम्या शर्मा – 95 प्रतिशत (औरंगाबाद)
  • रजनीश कुमार पाठक – 95 प्रतिशत (औरंगाबाद)
  • भूमि कुमारी – 94.8 प्रतिशत (सीतामढ़ी)
  • तनुजा सिंह – 94.8 प्रतिशत (औरंगाबाद)
  • कोमल कुमारी – 94.8 प्रतिशत (गया)

12वीं रिज़ल्ट चेक करने का तरीका जाने

आर्ट्स कैटेगरी

  • मोहनिशा – 95 प्रतिशत (पूर्णिया)
  • कुमारी प्रज्ञा – 94 प्रतिशत (पूर्णिया)
  • सौरभ कुमार – 93.8 प्रतिशत (नालंदा)
  • लक्ष्मी कुमारी – 93.2 प्रतिशत (बक्सर)
  • मोहम्मद शारीक – 93 प्रतिशत (गोपालगंज)

यहां करें रिजल्ट चेक

फर्स्ट, सेकंड और थर्ड डिवीजन में पास होने वालों की संख्या

  • फर्स्ट डिवीजन – 5 लाख 13 हजार 222 स्टूडेंट्स
  • सेकंड डिवीजन- 4 लाख 87 हजार 223 स्टूडेंट्स
  • थर्ड डिवीजन- 91 हजार 503 स्टूडेंट्स

टॉपर्स द्वारा प्राप्त किए गए अंक

  • साइंस में खगड़िया की आयुषी नंदन ने 474 नंबर लाकर टॉप किया है।
  • वहीं, कॉमर्स में औरंगाबाद की सौम्या ने 475 नंबर प्राप्त कर टॉप किया है।
  • आर्ट्स में पूर्णिया की मोहनिशा ने 475 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

बिहार ने 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट

  • कॉमर्स – 93.95%
  • आर्ट्स – 82.74%
  • विज्ञान – 83.93%
  • वोकेशनल कोर्स- 85.25%
  • ओवरऑल रिजल्ट – 83.07

टॉपर्स को दी जाएगी 1 लाख रुपए की राशि

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर द्वारा सभी पास हुए छात्रों को बधाई दी गई है। साथ ही, उन्होंने इस बात की भी घोषणा की कि तीनों टॉपर्स को ₹1 लाख रुपए कैश, लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर दी जाएगी।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content