SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

Bihar Budget 2023: बिहार का बजट हुआ पेश, कुल 2,61,885 करोड़ रुपये का बजट, शिक्षा विभाग का पर सबसे अधिक खर्च, जानें किसका कितना बजट हुआ तय

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Bihar Budget 2023: बिहार का बजट हुआ पेश, कुल 2,61,885 करोड़ रुपये का बजट, शिक्षा विभाग का पर सबसे अधिक खर्च, जानें किसका कितना बजट हुआ तय।

https://amzn.eu/d/g6ylZO9

सार

  • 28 फरवरी मंगलवार को बिहार का बजट हुआ पेश।
  • बजट सत्र 5 अप्रैल तक चलेगा।
  • विकास के मामले में बिहार तीसरे नंबर पर।
  • शिक्षा विभाग में सबसे अधिक खर्च।
  • बिहार में नौकरी को लेकर योजना।
  • किस मंत्रालय के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है। यहां जानें….

https://siwanexpress.com/bihar-big-explosion-occurred-while-defusing-bomb-gaya/

विस्तार

कल 28 फरवरी को महागठबंधन की सरकार की तरफ से बिहार का बजट पेश कर दिया गया है। वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कुल 2,61,885.40 करोड़ रुपये इस बजट का पेश किया। वहीं, बिहार का जीडीपी 6.75 लाख करोड़ रूपये की हुई। विकास की गति के अनुसार बिहार तीसरे स्थान पर है। पिछले 8 वर्षों की तरह ही इस बार वित्तीय वर्ष 2023-24 शिक्षा विभाग की बजट सबसे अधिक है।

इसके अलावा पेशन, ऋण अदायगी, सूद भुगतान, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गृह विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, ऊर्जा विभाग और समाज कल्याण को भी प्रधानता दी गई है।

बिहार सरकार की तरफ से कृषि विभाग को 3639.9 करोड़ रूपये (कुल बजट का 1.39%), भवन निर्माण विभाग को 4721.48 करोड़ रुपये (कुल बजट का 1.80%)करोड़ की राशि आवंटित की गई। इसके अलावा, बिहार सरकार के किस मंत्रालय के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में कितनी राशि अलॉट की गई है। ये यहां जानें….

Bihar Budget 2023: बिहार का बजट हुआ पेश, कुल 2,61,885 करोड़ रुपये का बजट, शिक्षा विभाग का पर सबसे अधिक खर्च, जानें किसका कितना बजट हुआ तय
बिहार विधानसभा

वित्त वर्ष 2023- 24 के कुल बजट का विभागों को दी गई राशि और प्रतिशत

प्रथम स्थान = शिक्षा विभाग – 40,450.91 करोड़ रुपये – 15.45 प्रतिशत

दूसरा स्थान = पेंशन विभाग – 29,436.91 करोड़ रुपये – 11.24 प्रतिशत

तीसरा स्थान = ऋण भुगतान विभाग – 23558.69 करोड़ रुपये – 9 प्रतिशत

चौथा स्थान = सूद भुगतान – 18354.44 करोड़ रुपये – 7.01 प्रतिशत

पांचवा स्थान = स्वास्थ्य विभाग – 16,966.42 करोड़ रुपये – 6.48 प्रतिशत

छठा स्थान = ग्रामीण विकास विभाग – 15452.18 करोड़ रुपये – 5.90 प्रतिशत

सातवां स्थान = गृह विभाग – 14266.52 करोड़ रूपये – 5.45 प्रतिशत

आठवां स्थान= ग्रामीण कार्य विभाग -11568 करोड़ रुपये -4.42 प्रतिशत

नवां स्थान= ऊर्जा विभाग – 11536.84 करोड़ रूपये – 4.41 प्रतिशत

दसवां स्थान= समाज कल्याण विभाग – 8210 करोड़ रूपये -3.14 प्रतिशत

अन्य योजनाओं और सुविधाओं के लिए बजट

  • नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
  • बिहार कौशल विकास के तहत 10 करोड़ रूपये का प्रावधान
  • बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़
  • बालिका पोशाक के लिए 100 करोड़ रुपये
  • मैट्रिक में प्रथम श्रेणी के लिए 94 करोड़
  • मदरसा के पुनर्निर्माण के लिए 40 करोड़
  • PMCH के विस्तार के लिए 5540 करोड़
  • 21 सदर अस्पताल बनेगा मॉडल अस्पताल
  • गांव में टेली मेडिसिन की सुविधा
  • 9 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाये जाएंगे
  • चौथे कृषि रोड मैप पर काम जारी
  • जैविक कृषि का विस्तार जारी
  • किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश
  • बिहार में नदी जोड़ो योजना पर काम जारीपशुपालकों को लिए 525.38 करोड़ रुपये
  • सोलर लाइट के लिए 392 करोड़
  • मगही पान और मखाना को GI टैग
  • सीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभुक को 50 हजार
  • मवेशियों का टीकाकरण कराया जाएगा
  • वाटर हार्वेस्टिंग पर होल्डिंग टैक्स में छूट
  • कजरा-पीरपैंती में सोलर ऊर्जा प्लांट लगेगासंस्कृत शिक्षकों को 7वें वेतनमान का लाभ
  • कोसी लिंक योजना पर काम जारी
  • मुजफ्फरपुर-पूर्णिया में बनेगा खादी मॉल

बिहार में नौकरी को लेकर योजना

  • बिहार में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना।
  • स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली।
  • बिहार के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षकों के 40546 पदों की नियुक्ति चल रही है।
  • 44193 माध्यमिक और 89724 उच्च माध्यमिक।
  • BPSC में 49000 पद, SSC में 2900 पद सृजन।
  • 63900 पदों पर बहाली का बजट में प्रावधान।
  • बिहार में पुलिसकर्मियों के 75543 पदों की नियुक्ति को स्वीकृति।
  • 10,550 एएनएम की स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया है शुरू।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content