Bihar Crime: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने हाइवे पर की पति पत्नी की हत्या, एनएच 80 पर दोनो को गोलियों से भून डाला
बिहार के मुंगेर में बेखौफ अपराधियों ने एक दंपत्ति को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इससे पहले कटिहार में jdu नेता की हत्या की गई थी। जिससे अभी बिहार पुलिस संभली भी नहीं थी कि अब मुंगेर में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जमालपुर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया।
जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र में चंदनपुरा के पास NH 80 पर आज शुक्रवार की सुबह पहले से घात लगाकर बैठे बेखौफ बदमाशों ने बाइक सवार दंपती की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करनी शुरू कर दी। वहीं, मौके से कई खोखे भी बरामद किए गए हैं।
Naxalite attacks: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया सुरक्षाबलों पर हमला, 10 जवान हुए शहीद
मृतकों की हुई पहचान
- मृतक दंपती की पहचान कर ली गई है।
- जिसमे, पति की पहचान साफियाबाद ओपी क्षेत्र के इन्द्ररूख पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत डकरा सतखजुरिया निवासी श्यामवीर साव के पुत्र आशीष राज के रूप में हुई है।
- वह एक एलआईसी एजेंट का काम करता था।
- वहीं, उसकी पत्नी का नाम सुनीता कुमारी था।
- सुनीता कुमारी बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नर्स के पद पर कार्यरत थी।
- जिस दौरान उन लोगों की हत्या हुई उस समय आशीष अपनी पत्नी सुनीता को बाइक से ड्यूटी पर ले जा रहा था।
पहले पत्नी फिर पति को मारी गोली
- स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आशीष राज अपनी पत्नी के साथ बरियारपुर जाने के लिए घर से निकला था।
- जब वह चंदनपुरा गांव के समीप वास्तु विहार मोड़ पर पहुंचा तो पहले से बदमाश घात लगाए बैठे हुए थे।
- बाइक पर जा रहे दोनो दंपत्ति में से हत्यारों ने पहले सुनीता को अपना निशाना बनाया।
- जिसके बाद हत्यारों ने उस पर तीन गोलियां चलाई।
- यह देख पति आशीष अपनी जान बचा कर वहां से भागने लगा।
- बदमाशों ने आशीष को भागते हुए देख लिया।
- जिसके बाद हत्यारों ने आशीष को खदेड़ कर गोलियों से भून डाला।
- मौके पर ही दोनों दंपत्ति की मौत हो गई।

4 खोखा समेत मिले अन्य दस्तावेज
- इस वारदात की सूचना मिलते ही SDPO राजेश कुमार, नया रामनगर थाना प्रभारी कौशल कुमार, साफियाबाद ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- वहीं, पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है।
- साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
- जिसके बाद पुलिस घटनास्थल की छानबीन करने में जुट गई।
- पुलिस को घटनास्थल से 4 खोखा समेत मृतक के अन्य कई दस्तावेज मिले है।
- मिले दस्तावेज द्वारा ही दोनों मृतकों की पहचान हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
- इस घटना के बारे में एसडीपीओ राजेश कुमार ने जानकारी दी है।
- उन्होंने कहा कि डकरा सतखजुरिया निवासी पति-पत्नी की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
- जिसके बाद, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- वहीं, पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
- जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
- किंतु इस वारदात को अंजाम देकर अपराधियों द्वारा मुंगेर पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी गई है।
बीते 24 घंटे में तीसरी हत्या
- इससे पहले गुरुवार को कटिहार के बरारी थाना इलाके में jdu जिला महासचिव कैलाश महतो की हत्या की गई थी।
- ये वारदात शाम करीब सात बजे हुई थी, जिस कारण पूरे इलाके में सनसनी मच गई।
- इस वारदात को बरारी थाना क्षेत्र के पूर्वी बाड़ीनगर पंचायत में गंगा-दार्जिलिंग रोड पर कृषि फॉर्म चौक के पास अनजान दिया गया।
- कटिहार में बीते 24 घंटों के अंंदर ये तीसरी हत्या है।