बिहार: पटना में लगने जा रहा है बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, श्रद्धालुओं की होगी मुफ्त एंट्री; भक्तों का इंतजार खत्म
सार
- पटना में लगा बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार।
- आज सुबह बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे पटना।
- बीजेपी सांसद ने स्वयं गाड़ी चलाकर पहुंचाया होटल।
- श्रद्धालुओं की होगी फ्री एंट्री।
- करीब 50 हजार गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा।
- सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम।
विस्तार
Bihar News: बिहार में लाखों भक्तों का इंतजार अब समाप्त हो चुका है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नौबतपुर के तरेत पाली मठ में आज पहुंच चुके है। यहां हनुमत कथा के पाठ का भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।
बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार लग चुका है। बाबा वहां हनुमत कथा का पाठ करने वाले है। आज शनिवार की सुबह करीब 8 बजे पटना में उनका आगमन हुआ था। हनुमत कथा पाठ के दौरान आने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। कथा के लिए तीन लाख स्क्वायर फीट में पंडाल का निर्माण किया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां दूर-दूर से भक्त पहुंचे है। इसके बाद अब बाबा तरेत पाली मठ में पहुंच चुके है। भक्तो द्वारा लंबे समय से इनका इंतजार हो रहा था।
बीजेपी सांसद ने स्वयं गाड़ी चलाकर पहुंचाया होटल
बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के पटना पहुंचने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने स्वयं गाड़ी चलाकर बाबा को होटल तक पहुंचाया। साथ ही सवेरे से ही एयरपोर्ट पर आयोजक के साथ ही बाबा के समर्थक भी मौजूद थे। तरेत मठ में बाबा के हनुमत कथा करने के लिए एक विशेष ग्रीन रूम बनाया गया है।

श्रद्धालुओं की होगी फ्री एंट्री
- मिली जानकारी के मुताबिक, ये कथावाचन करीब 3 से 4 बजे के बीच शुरू होगा।
- वहीं, 15 मई को दोपहर 12 से 3 बजे तक दिव्य दरबार लगेगा।
- ये कार्यक्रम शनिवार से शुरू होकर 17 मई तक चलेगा।
- इस कार्यक्रम में कोई भी भक्त शामिल हो सकते है।
- सभी भक्तों की एंट्री मुफ्त होगी।
- इस कार्यक्रम के लिए भक्त बहुत समय से इंतजार कर रहे थे।
- इस कथा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है।
- वहीं, इस कथा में बिहार के अलग-अलग जिलों से भक्त पहुंच रहे हैं।
- इसके अलावा बंगाल, झारखंड और नेपाल से भी भक्त आयेंगे।
- इस कार्यक्रम के दौरान राजधानी में लोगों के भीड़ होने की संभावना है।
करीब 50 हजार गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा
- ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए पटना एम्स के नहर नाले वाले रास्ते से जाने की सलाह दी गई है।
- जिससे, बिना किसी परेशानी के कथास्थल तक पहुंचा जा सकेगा।
- ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात को लेकर अनेकों बदलाव किए गए हैं।
- जानकारी के अनुसार, कथास्थल से वापिस जाने के लिए एनएच-139 का प्रयोग किया जाएगा।
- कार्यक्रम स्थल के नजदीक तीन जगहों पर पार्किंग के इंतजाम किए जायेंगे।
- यहां तकरीबन 50 हजार गाड़ियां पार्क की जा सकेगी।

सुरक्षा के लिए की गई पर्याप्त व्यवस्था
- प्रशासन द्वारा बाबा की सुरक्षा में कड़े इंतजाम किए गए हैं।
- जानकारी के अनुसार, सड़क से लेकर कार्यक्रम स्थल तक तकरीबन 70 से ज्यादा मजिस्ट्रेट और 524 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है।
- वहीं, कार्यक्रम स्थल पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।
- जहां मजिस्ट्रेट और पुलिस ऑफिसर्स की तैनाती की गयी है।
- ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्किंग और यातायात की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
- इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर और जवानों की तैनाती कर दी गयी है।
- SSP राजीव मिश्रा ने जानकारी दी कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
- इसके अलावा, 10 हजार वालेंटियर को भी सुरक्षा में लगाया गया है।
इन जगहों पर होगी मजिस्ट्रेट की तैनाती
बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर अनेकों जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जैसे –
- हैंगर मध्य पश्चिमी
- होल्डिंग एरिया का पूर्वी
- मध्य, पश्चिमी भाग
- मुख्य सडक से द्वार संख्या एक पश्चिमी गेट
- द्वार दो मध्य गेट
- द्वार संख्या तीन, चार
- मठ
- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आवासन स्थल पनाश होटल
- हवाईअड्डा
- AIIMS गोलंबर
- चिरौरा चौक
- तरेत मोड़
- पाली मोड़, आदि
- वहीं, कार्यक्रम स्थल पर अनेकों जवानों की तैनाती की जाएगी।