SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

बिहार के नालंदा के बिहार ग्रामीण बैंक में 7.50 लाख की लूट

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

बिहार के नालंदा में हुई बड़ी वारदात, दिनदहाड़े दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 7.50 लाख रुपए की लूट को बदमाशों ने अंजाम दिया।

बिहार: नालंदा के बड़गांव शाखा के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब हथियारों से लैस बदमाशो ने 7.50 लाख की लूट को अंजाम दिया। साथ ही, बैंक में लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को भी बदमाश साथ में ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बैंक के कैशियर का कहना है कि बुधवार की दोपहर को करीब 1 बजे 4 लोग बैंक में हथियारों के साथ घुसे। बैंक में घुसते ही सभी ग्राहकों को गन पॉइंट पर बंधक बना लिया और रूपये की मांग करने लगे। जब कैशियर ने उनकी बात को मानने से इंकार किया तो वह सब कैशियर को पीटने लगे और कैश काउंटर पर रखे 1 लाख 48 हजार रुपए की लूट की। उसके बाद वह सब कैशियर को लेकर सेफ रूम में चले गए। जहां उनलोगो ने 6.20 लाख रुपए की लूट की।

बिहार के नालंदा के बिहार ग्रामीण बैंक में 7.50 लाख की लूट
बिहार के नालंदा के बिहार ग्रामीण बैंक में 7.50 लाख की लूट

बैंक में लूट करने के बात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी ले कर चले गए। कैशियर ने आगे बताया कि दो अन्य बदमाश उनका बाहर इंतजार कर रहे थे। बैंक में लूट के बाद सभी बदमाश बाइक पर बैठकर कुंडलपुर की ओर चले गए।

सूचना के मिलते ही राजगीर डीएसपी, नालंदा के थानाध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर बैंक पहुंचे और मामले की जांच में लग गए। इस बीच उनलोग ने सबसे पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि 7.50 लाख रुपए की लूट की गई है।

इससे पहले भी एक बार इस बैंक में चोरी करने की कोशिश की गई थी। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि बैंक के पास में ही “जैन धर्मबलंबियो का पांच दिवसीय पांच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देश के अलग – अलग जगहों से लोग आए है। उनकी सुरक्षा के लिए वहां पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। इसके बावजूद लुटेरे बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने और फरार होने में कामयाब हो गए।

https://siwanexpress.com/jammu-kashmir-ke-salathiya-chowk/

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content