Bihar liquor smuggling: शराब तस्करों ने चेकिंग के दौरान होमगार्ड जवान को मारी टक्कर, हालत गंभीर, 2 तस्कर गिरफ्तार
सार
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को लोदीपुर थाना के सामने भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर कुछ पुलिस जवान बेरिकेडिंग लगाकर वाहनो की तालाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान शराब तस्करों की दो गाडयां नहीं रुकते देख होम गार्ड के जवान…
विस्तार
भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों द्वारा अपनी गाड़ी से एक बैरिकेडिंग लगा गाड़ियों की तलाशी ले रहे होम गार्ड जवान को कुचल कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल
- मिली जानकारी के मुताबिक, लोदीपुर थाना के सामने भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर कुछ पुलिस जवान शुक्रवार को बेरिकेडिंग लगाकर वाहनो की तालाशी अभियान चला रहे थे।
- वहीं, इस दौरान दो गाड़ियों को ना रुकते देख होम गार्ड के जवान बीच सड़क पर दोनो गाड़ियों को रोकने का प्रयास करने लगे।

- जानकारी के मुताबिक, वे दोनो गाडियां शराब तस्करों थी।
- जिसन, बेरिकेडिंग तोड़कर एक होम गार्ड जवान को कुचल दिया।
- जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
- घायल हुए होम गार्ड जवान का नाम कपिल कुमार है।
- बाद में, थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भाग रहे दोनों गाड़ियों को पकड़ लिया।
भरी मात्रा में अवैध शराब बरामद
- जानकारी के मुताबिक मौके पर 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- वहीं, दोनों गाड़ियों में से करीब 143 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है।
- इधर, पुलिस द्वारा गंभीर रुप से घायल होम गार्ड जवान को तत्काल भागलपुर के JLNMCH में भर्ती कराया गया।
- वहीं, बाद में चिकित्सकों की सलाह पर उसे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी भेज दिया गया है।
दो युवकों को किया गया गिरफ्तार
- मिली जानकारी के अनुसार, दोनो शराब तस्कर गोड्डा से शराब ला रहे थे।
- जानकारी के मुताबिक, इन सभी शराबों जो डिलीवरी कहलगांव में होनी थी।
- अभी, फिलहाल पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
- गिरफ्तार हुए दोनो युवकों का नाम मधेपुरा निवासी छोटू और सहरसा निवासी आशीष है।
- अभी, फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है।