SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

बिहार मे 24 घंटे ड्रोन से रखी जाएगी शराबियों पर नजर; चलेगा सर्च एण्ड अरेस्ट ऑपरेशन

बिहार मे 24 घंटे ड्रोन से रखी जाएगी शराबियों पर नजर; चलेगा सर्च एण्ड अरेस्ट ऑपरेशन
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

बिहार मे 24 घंटे ड्रोन की मदद से रखी जाएगी शराबियों पर नजर और चलाया  जाएगा सर्च एण्ड अरेस्ट ऑपरेशन 

सिवान: बिहार मे जैसे-जैसे होली का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बिहार सरकार अपने शराबबंदी के कानून को और अधिक सख्त बना रही है। होली के माहौल को देखते हुए सरकार ने शराबबंदी को लेकर सख्ती बढ़ दी है।

सरकार ने हर 50 कि. मी के दायरे पर पुलिस बल को पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है ताकि किसी भी इलाके मे कोई शराब पीता दिखे तो उसे तुरंत अरेस्ट कर लिया जाए। इसके अलावा रात के समय ड्रोन को दियारा और नदी के इलाके की निगरानी करने और छापेमारी का काम करने का निर्देश दिया गया है । तीन जिलों मे सब इन्स्पेक्टर और  इन्स्पेक्टर के साथ prohibition डिपार्ट्मन्ट के 21  अफसरों को भी तैनात किया जाएगा।

राज्यों के 5 चेकपोस्टों पर चलाए जाएंगे अभियान 

सभी जिला अधीक्षकों को कहा गया है कि वे ऐसे लोगों कि लिस्ट तैयार करे जों बार -बार शराब के अवैध अड्डे चला रहे है। क्योंकि ऐसे लोगों पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी। ऐसे लोग बार बार यही प्रयास करते है कि वह अपना धंधा दुबारा लगा सके। ऐसे आदतन और अपराध करने वाले धंधेबाजों को गिरफ्तार किया जा सके और इन्हे जेल भेज जा सके। ऐसे ही राज्यों के 5 चेकपोस्ट पर मोबाईल फुल बॉडी स्कैनर कि मदद से “सघन जांच अभियान” चलाया जाएगा।

बिहार मे 24 घंटे ड्रोन से रखी जाएगी शराबियों पर नजर; चलेगा सर्च एण्ड अरेस्ट ऑपरेशन
 बिहार मे 24 घंटे ड्रोन से रखी जाएगी शराबियों पर नजर; चलेगा सर्च एण्ड अरेस्ट ऑपरेशन

ड्रोन की मदद से 100 गुना अधिक शराब पकड़े गए

Excise Commissioner ने बताया कि “अबतक, 34 ड्रोन कि मदद से दियारा और कई इलाकों पर नजर रखा जा रहा है। अगर देखा जाए तो जब से ड्रोन कि मदद से इलाकों पर नजर रखी जा रही है तब से 100 गुना अधिक देसी शराब जब्त किए गए है। अब तक डन कि मदद से 24 धंधेबाजों को पकडा गया है। इसके अलावा 16 लाख किलो जावा महुआ और 33 हजार लीटर देसी चुलाई शराब को बर्बाद किया गया है।” ड्रोन कि मदद से शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन हो पा रहा है।

हेलिकाप्टर की भी सहायता ली जा रही है

Excise Department Officer हेलिकाप्टर की सहायता से हर उस जगह नजर रखे हुए है जहां धंधेबाज अपना अड्डा लगा सकते है और पहले भी लगा चुके है । वे हर पल लगातार हवाई सर्वे कर रहे है। इसके लिए गंगा नदी के करीब 30 किमी उत्तर और 30 किमी दक्षिण दिशा तक नजर रखी जा रही है। जों भी व्यक्ति इस शराबबंदी के कानून का उलंघन करता पकड़ गया उसपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

https://siwanexpress.com/bihar-ke-31-jilo-me-bhujal-dushit/

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED