बिहार मे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में फायरिंग, बिहार मे आए दिन नक्सलियों को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है ऐसी ही एक खबर फिर से सामने आई है। गया जिले के बांकेबाजार के लूटूआ थाना क्षेत्र के नागोबार के जंगल मे वीरवार शाम सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसने दोनों तरफ से तकरीबन 40 राउन्ड फ़ाइरिंग की गई। हालांकि, इस दौरान किसी भी CRPF के जवानों को कोई हानि नहीं हुई। अंधेरा होने के कारण नक्सली अंधेरे का फायदा उठा कर वहाँ से भागने मे कामयाब रहे। नक्सलियों ने नागोबार के जंगल मे CRPF के स्थाई कैम्प के निर्माण वाली जगह के पास IED का एक जोरदार ब्लास्ट किया था।

जहां पर IED का ब्लास्ट किया गया वहाँ CRPF के जवान कैम्प के निर्माण के लिए सर्च अभियान चला रहे थे। इस ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चे को संभाल कर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चालू कर दिया। देर शाम तक मुठभेड़ होता रहा, इसके बाद CRPF के जवानों ने पूरे जंगल मे तलाशी अभियान चलाया। लेकिन इससे पहले ही सारे नक्सली भाग गए।
नक्सलियों ने पहले भी बन रहे कैम्प का विरोध किया था
नक्सलियों ने पहले भी कैम्प बनाने का विरोध किया था उस समय बँकेबाजार के लूटूआ आश्रम पर और सोनदाहा मे CRPF के कैम्प का निर्माण किया जा रहा था। 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले सोनदाहा मे बनने वाले कैम्प के विरोध मे नक्सलियों ने स्कूल के भवन को IED ब्लास्ट मे उड़ा दिया था। उस समय CRPF द्वारा बनाए जा रहे टेम्परेरी कैम्प को नक्सलियों ने टारगेट किया था।
नक्सली CRPF के कैम्प को बार -बार निशान बना कर सुरक्षाबलों को जंगले मे कैम्प के निर्माण को रोकने और जंगल से सभी जवानों को भागने का प्रयास कर रहे है। जिससे वह अपना साम्राज्य स्थापित कर सके। लेकिन हमारे जवानों ने उनका बहादुरी से सामना कर उनकी ये इच्छा को बार- बार बर्बाद किया है।