Bihar News: हिमाचल से बिहार जा रहे तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो ट्रकों में एक करोड़ की शराब ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने धर दबोचा।
सार
सोनभद्र में पुलिस द्वारा दो ट्रकों को पकड़ा गया।
ट्रक में अवैध शराब भरकर हिमाचल प्रदेश से बिहार लेकर जाया जा रहे थे।
इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ट्रकों में एक करोड़ से अधिक की कीमत की शराब बरामद की गई।
शराबबंदी के बावजूद सक्रिय हैं शराब तस्कर।
अन्य तस्करों को गिरफ्तार करने में लगी पुलिस टीम।
https://siwanexpress.com/know-what-is-hemoglobin-serious-disease-caused-deficiency/
विस्तार
Liquor Smuggling: सोनभद्र में पुलिस द्वारा दो ट्रकों को पकड़ा गया, जिसमें अवैध शराब भरकर हिमाचल प्रदेश से बिहार लेकर जाया जा रहा था। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। ट्रकों में बरामद की गई शराब की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले होली पर इन अवैध शराबो को बिहार में बेचा जाना था लेकिन इसी दौरान सोनभद्र पहुंचने के बाद पुलिस द्वारा अपने एक मुखबिर की सूचना पर शराब को बरामद कर लिया गया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

शराबबंदी के बावजूद सक्रिय हैं शराब तस्कर
जानकारी के लिए बता दे कि वर्तमान में बिहार में शराबबंदी कानून लागू है इसके बावजूद शराब तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है। अन्य प्रदेशों से तस्करों द्वारा बिहार में अवैध शराब की तस्करी की जाती है और शराब को मनमाने कीमतों पर बेचा जाता है। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज थाने की पुलिस द्वारा पूरे इलाके में जांच-पड़ताल की जा रही थी। तभी इसी दौरान पुलिस के मुखबिर से सूचना मिली कि दो ट्रकों में अवैध शराब लोड करके शराब तस्करों द्वारा उसे बिहार ले जाया जाने वाले हैं।
मुखबिर ने दी जानकारी
मुखबिर द्वारा दी गई इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस जब ट्रक के नजदीक पहुंची तो ट्रक में सवार लोगों ने ट्रक में विटामिन बी सप्लीमेंट लोड होने किए की बात कही। पुलिस ने जब ट्रक में लोड सामानों की जांच की तो पता चला कि उसमें विटामिन बी सप्लीमेंट नहीं बल्कि भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है।
बारकोड स्कैन करने पर हुई टीम हैरान
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद की गई शराब की पेटियों और बोतलों पर लगाए गए बारकोड को जब स्कैन किया गया तो उसमे शराब की जगह विटामिन बी और अन्य विटामिन से संबंधित जानकारियां शो हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने एक्साइज डिपार्टमेंट को भी सूचना दिया। जिसके बाद एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच और इस मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये अवैध शराब हिमाचल प्रदेश में बनाई गई है और तस्करों द्वारा उसे बिहार में ले जाया जा रहा था। वहीं, दोनों ट्रकों में से 17 से 40 पेटियां शराब की बरामद की गई हैं। जिसकी कुल कीमत तकरीबन एक करोड़ बीस लाख रुपए बताई जा रही है।
तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि पंजाब के रूपनगर जिले के अंतर्गत नगला थाना क्षेत्र के रहने वाले मेहर सिंह, हिमाचल प्रदेश के ऊना जनपद के अंतर्गत अलौली थाने के सुखवंत सिंह और हिमाचल के ही रहने वाले समीर खान को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े जाने के बाद तीनों आरोपियों द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया कि फर्जी कागजात के आधार पर इन अवैध शराब को लेकर उनके द्वारा बिहार में पहुंचाया जाता है।
https://sarkaridada.com/2023/02/14/uppsc-2022-interview-schedule-2023/
अन्य तस्करों को गिरफ्तार करने में लगी पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और उसके आधार पर पूरे गैंग का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है। यह भी जानकारी दी जा रही है कि उनके मोबाइल नंबर और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही, जल्द ही इस तस्करी में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।