SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Bihar News: गोपालगंज में Momos खाने से गई युवक की जान! पेट को गोदाम समझना पड़ा महंगा; इलाज के दौरान हुई मौत

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Bihar News: गोपालगंज में Momos खाने से गई युवक की जान! पेट को गोदाम समझना पड़ा महंगा; इलाज के दौरान हुई मौत

सार

  • थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव के रहने वाले एक युवक की मोमोज खाने से हुई मौत।
  • गुरुवार की देर शाम अपने दोस्तो के साथ सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ पर गया था।
  • जहां दोस्तों से शर्त लगाकर उसने 150 मोमोज खा गया।
  • जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

Crime News: ऐसी दर्दनाक मौत, लाश देख निकली सबकी चीखें; 2 दिन से लापता बच्‍चे का बरामद हुआ शव

विस्तार

Youth Died After Eating 150 Momos: ये मामला थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव का है। जहां के रहने वाले एक युवक अपने दोस्तों संग गुरुवार की देर शाम को सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ पर गया था। जहां उसने अपने दोस्तों से शर्त लगाकर करीब 150 मोमोज खा लिए।

मोमोज खाने के कुछ देर बाद उसकी तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ता देख उसे नजदीक के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। वहीं, शुक्रवार की सुबह पुलिस शव को युवक के परिवारवालों को सौंप दिया।

Bihar News: गोपालगंज में Momos खाने से गई युवक की जान! पेट को गोदाम समझना पड़ा महंगा; इलाज के दौरान हुई मौत
विपिन कुमार पासवान (फाइल फोटो)

मोबाइल शॉप चलाता था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक, थावे थाने के सिहोरवा गांव के रहने वाले विशुन मांझी के बेटा विपिन कुमार पासवान (25) सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ पर एक मोबाइल दुकान चलाता था और मोबाइल रिपेयरिंग का काम किया करता था।

मोमोज खाने के बाद हुआ बेहोश

  • इस दौरान उसके कुछ दोस्त विपिन कुमार पासवान के पास पहुंचे तथा मोमोज खाने को लेकर शर्त लगा दी।
  • दोस्तों के साथ युवक मोमोज के ठेले के पास पहुंच कर एक-एक कर 150 मोमोज खा लिये।
  • मोमोज खाने के बाद अन्य दोस्त चले गए।
  • मोमोज खाने के बाद विपिन कुमार पासवान भी अपनी दुकान पर चला गया,
  • जहां कुछ देर के बाद वह बेहोश होकर गिर गया।
150 मोमोज खाने के बाद गई युवक की जान
150 मोमोज खाने के बाद गई युवक की जान

इलाज के दौरान हुई मौत

  • युवक विपिन को बेहोश देखकर नातेदार उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर गए।
  • जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
  • इस घटना के बाद पिता द्वारा जहर देकर हत्या करने की आशंका भी जताई गई है।
eCraftIndia Wrought Iron Lord Ganesha Playing Flute Wall Hanging Sculpture Decorative Religious Showpiece for Home Wall Decor, Pooja Room, Temple & House Warming Gift
                  Buy Now

पिता ने जहर देकर हत्‍या की आशंका जताई

  • यहां, युवक की मौत के बाद ग्रामीण उसके शव को लेकर सिवान जिले के बड़हरिया पहुंच गए।
  • वहीं, बड़हरिया थाने की पुलिस द्वारा मामला गोपालगंज का बताकर उसे थावे भेज दिया गया।
  • जिसके बाद थावे थाने की पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
  • पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारवालों को सौंप दिया।
  • थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने जानकारी दी कि अभी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED