SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Bihar Poisonous Liquor Tragedy: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराबकांड शुरू, मोतिहारी में 22 लोगों की हुई मौत, 10 से अधिक बीमार

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Bihar Poisonous Liquor Tragedy: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराबकांड शुरू, मोतिहारी में 22 लोगों की हुई मौत, 10 से अधिक बीमार

सार

  • बिहार के मोतिहारी जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिला।
  • पूर्वी चंपारण में संदिग्ध स्थिति में 22 लोगों की मौत की खबर।
  • DIG जयंतकांत ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि की।
  • प्रशासन के लोग ने मौत का कारण डायरिया बताया।

विस्तार

Bihar Poisonous Liquor Case: बिहार के मोतिहारी जिले में एक बार दुबारा से जहरीली शराब कांड का मामला सामने आया है। यहां फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिल रहा है।

खबर के मुताबिक, पूर्वी चंपारण में संदिग्ध स्थिति में 22 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं 10 से अधिक लोगो के बीमार होने की ख़बर हैं। आशंका जताई जा रही है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है।

वहीं, बेतिया DIG जयंतकांत द्वारा 6 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है। किंतु, स्थानीय लोगों के मुताबिक मोतिहारी के तुरकौलिया, हरसिद्धी और पहाड़पुर समेत अन्य इलाकों में अब तक संदिग्ध स्थिति में 22 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

प्रशासन के लोग ने मौत का कारण डायरिया बताया

  • अभी फिलहाल पश्चिमी चंपारण DIG जयंतकांत ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है।
  • वहीं, बेतिया DIG के मुताबिक पूर्वी चंपारण के अलग-अलग हिस्सों में 6 लोगों की मौत होने की ख़बर है।
  • पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
  • वहीं, इस मामले में 7 लोगों के पकड़ा गया है।
  • सभी से पूछताछ की जा रही है।
  • जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी के तुरकौलिया, हरसिद्धी और पहाड़पुर थाना में शुक्रवार को दो लोगों की मौतें हुईं थी.
  • लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इन सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।
  • वही, प्रशासन द्वारा लोगो की मौत का कारण डायरिया बताया गया हैं।
  • वहीं, शनिवार तक 22 लोगों के मरने की खबर सामने आई है।
  • वहीं दर्जन भर लोग बीमार हैं।
Bihar Poisonous Liquor Tragedy: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराबकांड शुरू, मोतिहारी में 22 लोगों की हुई मौत, 10 से अधिक बीमार
बिहार में फिर जहरीली शराबकांड शुरू

शराब पीने के बाद कमजोरी और दिखने में होती है परेशानी

  • जानकारी के मुताबिक, शराब पीने के बाद लोगों को कमजोरी और दिखने में परेशानी होने लगती है।
  • जिसके बाद, मोतिहारी सदर अस्पताल में 5 लोगों को भर्ती कराया गया है।
  • इसके अलावा, अन्य 4 को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।
  • ये सारी घटनाएं हरसिद्धि, पहाड़पुर और तुरकौलिया थाना क्षेत्र की है।
  • जानकारी के मुताबिक, तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर गांव से 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
  • इसके अलावा, लक्ष्मीपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप किया जा रहा है।
  • इधर मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज करा रहे चुरकौलिया थाना के लक्ष्मीपुर गांव निवासी उमेश राम ने जानकारी दी है कि गेंहू के कटनी के दौरान चार लोगों साथ मिलकर शराब पी रहे थे, जिसमें से तीन की मृत्यु हो चुकी है।
  • वहीं, मरने वालों में उमेश राम का सगा भाई रामेश्वर राम की भी मौत हो चुकी है।
  • वहीं तुरकौलिया के सेमना गांव निवासी इलाज करा रहे राजेश राम ने कहा कि कल शाम में उसने भी शराब पी थी।
  • लेकिन, कोई परेशानी नहीं है बस प्रीकॉशन के तौर पर सदर अस्पताल में भर्ती हो गया हूं।

Bhim Army leader murder: बिहार में RLJP के नेता की हत्या के बाद मचा बवाल, शवयात्रा के दौरान समर्थकों ने जमकर की तोड़फोड़ और मचाया आतंक

मरने वालों के नाम

तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के मृतक
  • रामेश्वर राम, 35 वर्ष (पिता महेंद्र राम)
  • ध्रुप पासवान, 48 वर्ष
  • अशोक पासवान, 44 वर्ष
  • छोटू कुमार, 19 वर्ष (पिता विंदेश्वरी पासवान)
  • जोखू सिंह, 50 वर्ष (घर गोखुला)
  • अभिषेक यादव 22 वर्ष (जयसिंहपुर)
  • ध्रुव यादव, 23 वर्ष (जयसिंहपुर)
  • मैनेजर सहनी, 32 वर्ष
  • लक्ष्मण मांझी, 33 वर्ष
  • नरेश पासवान, 24 वर्ष (पिता गणेश पासवान घर मथुरापुर थाना तुरकौलिया)
  • मनोहर यादव, ( पिता सीता यादव माधोपुर थाना तुरकौलिया)
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मृतक
  • सोना लाल पटेल, 48 वर्ष (घर धवई नन्हकार थाना हरसिद्धि)
  • परमेंद्र दास, (घर मठ लोहियार)
  • नवल दास (घर मठलोहियार)
Richy Toys Baby Teddy Bear Pillow Stuffed Soft Plush Soft Toy (Brown)
Visit Amazon Store
पहाड़पुर थाना के मृतक
  • टुनटुन सिंह, (घर बलुआ थाना पहाड़पुर)
  • भुटन माझी, (घर बलुआ थाना पहाड़पुर)
  • बिट्टू राम, (घर बलुआ)
सुगौली थाना क्षेत्र के मृतक
  • सुदीश राम, (घर गिद्धा)
  • इन्द्रशन महतो, (घर गिद्धा)
  • चुलाही पासवान, (घर गिद्धा)
  • गोविंद ठाकुर, (घर कौवाहां)
  • गणेश राम, (घर बड़ेया)

बीमार लोगों के नाम

  • रामेश्वर साह, 45 वर्ष (पिता-स्व.नागा साह)
  • गुड्डू कुमार 18 वर्ष (पिता- कन्हैया साह)
  • विवेक कुमार, 28 वर्ष (पिता-हरेंद्र राम)
  • उमेश राम, 30 वर्ष (महेंद्र राम)
  • अखिलेश कुमार राम, 28 वर्ष (भगेलू राम)
  • रविन्द्र राम, 35 वर्ष (ब्रह्मदेव राम)
  • प्रमोद पासवान 46 वर्ष (स्व.मोहर पासवान)
  • हरिओम कुमार, 32 वर्ष (जयकुंठी प्रसाद)
  • राजेश कुमार,18 वर्ष (पुण्यदेव राम सेमरा)
  • प्रमोद पासवान, 35 वर्ष (ढोरा पासवान सेमरा)

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED