BPSC ने जारी की वैकेंसी, 106 पदों पर आवेदन शुरू, जानिए क्या है अंतिम तिथि।
बिहर लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत सहायक वास्तुविद (Assistant Architect) 2022 के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके नोटिफ़िकेशन जारी कर दिए गए है।
https://siwanexpress.com/padhen-20-october-aaj-ke-pramukh-aur-mukhya/
BPSC ने कुल 106 पदों के लिए कैन्डीडेट्स से ऑनलाइन आवेदन की मांग की है। बिहार असिस्टेंट आर्किटेक्ट पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार 20 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। योग्य और इच्छुक उमीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2022 है।
आयु सीमा
भवन निर्माण विभाग के असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार बिहर लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं। कुल 106 खाली पदों की भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा 1 अगस्त 2022 को 21 वर्ष से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं अनारक्षित महिला और पिछडे वर्ग के लोगों के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष है। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आयु सीमा 42 वर्ष है।

एजुकेशनल क्वालिफकैशन
बिहर लोक सेवा आयोग के असिस्टेंट आर्किटेक्ट पदों पर आवेदन करने के लिए कैन्डीडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से आर्किटेक्चर में बैच्लर की डिग्री या फिर काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर से रेजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। आवेदन से जुड़े किसी भी विस्तृत जानकारी के लिए आप बिहर लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए शुल्क
अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला उम्मीदवारों / पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखी गई है। इस आवेदन के अंतर्गत चुने गए कैन्डीडेट्स को लेवल 9 के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा।
आवेदन करने की प्रक्रिया
सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाए।
उसके बाद वेबसाईट पर असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना है।
फॉर्म भरने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना है।
इसके बाद वेबसाईट पर मांगी गई जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर सबमिट करना है।