SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Budget 2023-24: आज से लागू होने जा रहा है साल 2023-24 का बजट, जानें कौन-से हुए 10 बड़े बदलाव, जानिए कहां मिलेगी राहत और कहां पड़ेगा जेब पर असर

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Budget 2023-24: आज से लागू होने जा रहा है साल 2023-24 का बजट, जानें कौन-से हुए 10 बड़े बदलाव, जानिए कहां मिलेगी राहत और कहां पड़ेगा जेब पर असर

Budget 2023-24: आज यानि 1 अप्रैल से सिर्फ ये महीना ही नहीं बदलने जा रहा है, बल्कि नये वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरुआत भी होने जा रही है। नया वित्त वर्ष प्रत्येक वर्ष कुछ नए बदलाव लेकर आता है। इनमें से कुछ की घोषणा बजट में तो कर दी गई थी, लेकिन इनको लागू करने के लिए 1 अप्रैल का दिन चुना गया था।

तो आइए जानते हैं ऐसे कौन कौन से बदलाव है जो आज से लागू होने जा रहे हैं। साथ ही, यह भी जानेंगे कि इन बदलावों से आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा।

Electricity Bill: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, 1 अप्रैल से 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी देगी सरकार

1. नए टैक्स रिजीम में हुए बड़े बदलाव

देश में करोड़ों ऐसे टैक्सपेयर्स है जिसके लिए 1 अप्रैल कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। बजट में वित्तमंत्री द्वारा नए टैक्स रिजीम को लेकर की गई घोषणाएं आज से लागू होने जा रही है।

  • इसके अनुसार छूट की लिमिट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दी गई है।
  • साथ ही, नए टैक्स रिजीम को अपनाने वाले लोगों को 50,000 रुपए के स्टैंडर्ड डिडक्शन भी लाभ दिया जायेगा।
  • मतलब, जिनकी सैलरी 7.5 लाख रुपए तक की है उन्हे टैक्स फ्री रखा गया है।
  • नई टैक्स व्यवस्था के अनुसार टैक्स स्लैब 0 से 3 लाख पर शून्य, 3 से 6 लाख पर 5 फीसदी, 6 से 9 लाख रुपये पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख पर 15 फीसदी और 15 लाख से ऊपर पर 30 फीसदी है।

2. हॉलमार्क नियमों में हुआ बदलाव

यदि आप सोना खरीदते हैं तो आपको हॉलमार्किंग के बदले नियमों को जानना बेहद जरुरी है। इसी महीने सरकार द्वारा हॉलमार्क के नियमों में बदलाव किया गया है जो 1 अप्रैल से लागू होगा।

  • नए नियमों के अनुसार, अब 6 डिजिट वाले अल्फा न्यूमेरिक हॉलमार्किंग सभी सोने की ज्वैलरी के लिए मान्य होगी।
  • इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर कहते हैं।
  • इस नए हॉलमार्क के बिना यदि सोने की ज्वैलरी बेची जाती है तो वह मान्य नहीं होगी।
  • मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नए नियम के लागू होने के बाद से 4 डिजिट वाले हॉलमार्क पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।
ZasaDecor™ Metal Wall Art Iron Wall Hanging Home Decoration Perfect for Living Room/Hotel/Restaurant/Bedroom/Drawing Room (Color : GOLDEN ) (Size: 65 INCH
Buy Now

3. महिलाओ के लिए खास बचत स्कीम की होगी शुरुआत

  • बजट में वित्त मंत्री द्वारा महिलाओं के सम्मान के लिए एक खास बचत स्कीम की शुरूआत की गई थी।
  • इस स्कीम का नाम ‘महिला सम्मान सेविंग सर्टीफिकेट’ है।
  • इस स्कीम के अनुसार, महिलाओं को निवेश करने पर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा।
  • महिलाओ द्वारा 2 सालों के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए जमा किया जाएगा।
  • इस स्कीम से दो साल में महिलाओं को 32 हजार रुपए तक का फायदा होगा।

4. डेट फंड्स पर लॉन्ग टर्म बेनेफिट खत्म

  • यदि आप टैक्स लाभ के लिए डेट म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर रहे हैं तो 1 अप्रैल से यह लाभ नहीं मिलेगा।
  • डेट फंड पर मिलने वाले लॉन्ग टर्म बेनेफिट 1 अप्रैल यानी आज से खत्म हो रहे हैं।
  • अब इस पर मिलने वाला रिटर्न शॉर्ट टर्म गेंस माना जाएगा।
  • अब आपको आपके टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स भरना होगा।
  • लेकिन, ये नियम उन्हीं डेट म्यूचुअल फंड्स पर लागू होंगे जो 1 अप्रैल को या उसके बाद खरीदे जाएंगे।
  • 1 अप्रैल से पहले से खरीदे गए फंड्स पर इस नियम का कोई असर नहीं होगा।

5. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना हुई बंद

  • वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ी स्कीम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना आज 1 अप्रैल से खत्म हो रही है।
  • NPC के दूसरे साधनों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए सरकार द्वारा योजना को बंद किया जा रहा है।
  • इस योजना में लंप्सम राशि जमा करके पेंशन का लाभ उठााया जाता  था।
Budget 2023-24: आज से लागू होने जा रहा है साल 2023-24 का बजट, जानें कौन-से हुए 10 बड़े बदलाव, जानिए कहां मिलेगी राहत और कहां पड़ेगा जेब पर असर
आज से लागू होने जा रहा है साल 2023-24 का बजट

6. वाहनों के लिए BS-6 फेज 2 लागू होगा

  • प्रदूषण से जुड़े मानकों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए वाहनों के लिए BS-6 फेज 2 लागू होने जा रहे है।
  • इसके लागू होने के बाद कंपनियों को कुछ खास बदलाव करने होंगे जिसका खर्च ग्राहको को उठाना होगा।
  • जिस कारण सभी कारें 20 से 30 हजार रुपये तक महंगी हो सकती है।
  • साथ ही, इसका असर दोपहिया गाडयों पर भी पड़ेगा।
  • मोटोकोर्प कंपनी ने अपनी बाइक और स्कूटरों के दामों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
  • इसकी बढ़ी हुई कीमतें कंपनी के लाइन-अप में शामिल अलग-अलग मॉडल पर वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग लागू की जाएगी।

7. पीएफ निकालने पर अब कम लगेगा टैक्स

  • यदि आप अपने पीएफ से पैसा निकालना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए कम टैक्स देना होगा।
  • 1 अप्रैल से पीएफ अकाउंट से पैन लिंक्ड न होने पर पैसे निकालने पर कम लगेगा टैक्स।
  • इस दौरान 30 प्रतिशत के स्थान पर 20 प्रतिशत टैक्स देना होगा।

8. वरिष्ठ नागिरक बचत योजनाओं में ज्यादा निवेश

  • आज एक अप्रैल से वरिष्ठ नागिरक बचत योजनाओं में पहले से अधिक निवेश कर पाएंगे।
  • पहले अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश करते थे लेकिन अब इस निवेश की सीमा 30 लाख रुपए कर दी गई है।
  • इस योजना में प्रत्येक वर्ष 8% तक का ब्याज दिया जाता है।

9. महंगी होंगी दवाइयां

  • एक अप्रैल से दवाएं महंगी हो जाएंगी।
  • जो दवाइयां महंगी होंगी, वह है पेनकिलर्स, ऐंटी-इन्फेक्टिव्स, ऐंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं हैं।
  • सरकार द्वारा दवाइयों की कंपनियों को कीमतें बढ़ाने की अनुमति दे दी गई है।
  • दवाओं की कीमतें होल सेल प्राइस इंडेक्स में बदलाव के आधार पर बढ़ाई जाएगी।

10. गैस सिलेंडर के बदले दाम

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में इतने रुपयों की हुई कटौती

आज शनिवार से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई कटौती।

  • दिल्ली में 91.50 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, नए रेट 2028 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।
  • वहीं, कोलकाता में 89.50 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, अब नया सिलेंडर 2132 रुपये में मिलेगा।
  • इसके अलावा, मुंबई में 91.50 रुपये दाम घटा, नए दाम 1980 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया हैं।
  • साथ ही, चेन्नई में 75.50 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, नए दाम 2192.50 रुपये हो गया हैं।
घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में बदलाव नहीं
  • गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।
  • अभी, राजधानी दिल्ली में LPG गैस का दाम 1103 रुपय प्रति सिलेंडर है।
  • पिछले महीने गैस कंपनियों द्वारा इसके दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी।
  • वहीं, कमर्शियल गैस के दाम भी 350 रुपये तक बढ़ाए गए थे।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED