CRPF Recruitment 2023: CRPF में एएसआई- हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन, 1400 से अधिक पदों पर भर्ती।
हाइलाइट
सीआरपीएफ में ASI और हेड कॉन्स्टेबल के पद के लिए CBT एग्जाम 22 से 28 फरवरी 2023 (टेंटेटिव) को आयोजित किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वह CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 25 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
https://siwanexpress.com/bihar-when-dj-refused-dance-with-them/
विस्तार
CRPF Recruitment 2023: 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए CRPF में सरकारी नौकरी पाने का आया एक शानदार मौका। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिन कैंडिडेट्स द्वारा अभी तक आवेदन नहीं किया गया है, वे जल्द से जल्द CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से CRPF में ASI और हेड कॉन्स्टेबल पद पर कुल 1458 खाली जगहों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 25 जनवरी 2023 है। इन पदों के लिए योग्य आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर): 143 पद
- हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल): 1315 पद
- खाली पदों की कुल संख्या- 1458 पद

इन पदों के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा पास किए हुए होना चाहिए। 25 जनवरी 2023 को कैंडिडेट्स की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी मानदंड के अनुसार छूट दी जाएगी। कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित पूरी जानकारी के लिए इसकी नोटिफिकेशन देखें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट एग्जाम डेट
CRPF में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए सीबीटी एग्जाम 22 से 28 फरवरी 2023 (टेंटेटिव) को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को उनके एडमिट कार्ड 15 फरवरी 2023 को जारी कर दिए जाएंगे।
जानिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
- अब होम पेज पर दी गई CRPF भर्ती ASI, हेड कांस्टेबल के लिंक को ओपन करें।
- फिर, अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें और सब्मिट पर क्लिक करें।
- अब आवेदन फॉर्म में लिखी गई सभी जानकारियों को भरें और आवेदन की फीस का भुगतान करें।
- अंत में फाइनल सब्मिट करें और इसकी एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।
आवेदन की शुल्क
अनारक्षित, EWS और OBC कैटेगरी के पुरुष कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम फीस 100 रुपये है। वहीं, आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन बिलकुल नि:शुल्क है।
वेतन की डीटेल्स
- Assistant Sub- Inspector : पे लेवल-05 के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक मिलेगी सैलरी।
- Head Constable : पे लेवल-04 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक दिया जाएगा वेतन।