CBSE CTET 2022 के दिसंबर से शुरू होंगे परीक्षा, सीबीएसई ने जारी किया नोटिफिकेशन।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटीईटी (CTET) की परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना (Detailed Notification) जारी कर दी गई है। सीबीएसई के नोटिफिकेशन के अनुसार CTET की परीक्षा के लिए आवेदन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अक्तूबर 2022 से शुरू होने वाली है।
जो भी उम्मीदवार इस इस परीक्षा के लिए इच्छुक है, CBSE के 16वें संस्करण के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन अगले आने वाले दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 महीने के बीच में किया जाएगा।
https://siwanexpress.com/barauni-khaad-karkhane-ka-trial-hua-shuru/
इस तारिख तक CBSE CTET 2022 के लिए कर सकते हैं आवेदन
सीबीएसई की तरफ से 16वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में किया जाएगा। यह परीक्षा तकरीबन 20 भाषाओं (20 Languages) में आयोजित होने वाली है। CTET परीक्षा की फाइनल तारीखें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर बाद में जारी किए जाएंगे।
उस नोटिफिकेशन में परीक्षा के लिए योग्यता का विवरण, भाषा, पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियां आदि जैसे तमाम जानकारियां दी गई होंगी। इस लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाएं रखे। उम्मीदवारों को बता दे कि इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आखिरी तिथि 24 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही उम्मीदवार 25 नवंबर, 2022 तक इस परीक्षा के शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

CTET की दोनों परीक्षा के लिए अलग-अलग शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को एक एग्जाम के लिए 1,000/- रुपये और दोनों एग्जाम के लिए 1,200/- रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक एग्जाम के लिए 500/- रुपये और दोनों एग्जाम के लिए 600/- रुपये के आवेदन शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे CTET आवेदन प्रक्रिया से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार कर लें। जिससे आगे समय से आप आवेदन कर सके।
आवेदन करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना है।
होम पेज पर ‘CTET December 2022 Apply Online Link’ जो 31 अक्टूबर से एक्टिव होगा उस पर क्लिक करना है।
अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स को भरना है।
आपके द्वारा दिए ई- मेल आईडी पर जनरेट हुए रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल्स भेज दिए जाएंगे जिनकी मदद से लॉग इन करना है।
अब पर्नसल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, पेपर आदि पूछी गई सभी डिटेल्स को भरना है।
डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करके अपनी फीस जमा करनी है।
अब सबमिट पर क्लिक कर अपना फॉर्म जमा करना है।
कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर ले और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।