SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

Central Selection Board of Constable: बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए निकली 21391 पदों पर भर्ती, जानें कुछ विशेष बातें

CSBC Recruitment 2023: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21 हजार से अधिक पदों पर भर्ती; आवेदन हुए शुरू, जाने योग्यता, आयु सीमा और अन्य जानकारियां
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Central Selection Board of Constable: बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए निकली 21391 पदों पर भर्ती, जानें कुछ विशेष बातें

Bihar Police Constable Bharti 2023: केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जहां बिहार पुलिस में 21 हजार 391 कांस्टेबल पदों की भर्ती निकाली गई है।

इसकी आवेदन प्रक्रिया CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर 20 जून 2023 से शुरू की जायेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 रखी गई है। इस चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इस पेपर का लेवल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Miss World 2023 Hosting: इस वर्ष 2023 में भारत करेगा ‘मिस वर्ल्ड’ की होस्टिंग, प्रतियोगिता में 130 देशों की सुंदरियां लेंगी हिस्‍सा

इन पदों के लिए योग्यता

कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें अन्य राज्यों के युवा भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा।

आयु सीमा

सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी गई है। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

  • वेतनमान – लेवल-3 (21,700 – 69,100 रुपये)
Central Selection Board of Constable: बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए निकली 21391 पदों पर भर्ती, जानें कुछ विशेष बातें
बिहार पुलिस मुख्यालय (फाइल फोटो)

मेरिट लिस्ट

  • लिखित परीक्षा फाइनल मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी।
  • लिखित परीक्षा केवल फिजिकल टेस्ट के लिए क्वॉलिफाइंग होगी।
  • वहीं, लिखित परीक्षा में कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है।
  • ये लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी ।
  • प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे।
  • कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

खाली पद कैटेगरी वाइज

  • सामान्य वर्ग (अनारक्षित) – 8556
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 2140
  • SC- 3400
  • ST – 228
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 3842
  • पिछड़ा वर्ग- 2570 (56 ट्रांसजेंटर सहित)
  • पिछड़े वर्गों की महिला – 655
  • योग- 21,391

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड

लंबाई
  • अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
  • सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)
अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए
  • बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  • फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  • (फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए
  • बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  • फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  • (फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरुषों के लिए
  • बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  • फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  • (फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)
वजन
  • सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना जरूरी है।

दूसरा चरण फिजिकल टेस्ट के नियम

‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ – कुल100 अंकों की होगी।

1. दौड़ – अधिकतम 50 अंक ।
पुरुष अभ्यर्थी- 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में,
  • 5 मिनट से कम – 50 अंक
  • 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक
  • 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक
  • 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक – 20 अंक
  • 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया असफल घोषित किया जायेगा ।
महिला अभ्यर्थी – 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में
  • 4 मिनट से कम – 50 अंक
  • 4 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक
  • 4 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक
  • 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक – 20 अंक
  • 5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
2. गोला फेंक – अधिकतम 25 अंक
पुरुष अभ्यर्थी – 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा ।
  • 16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक
  • 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक – 13 अंक
  • 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक – 17 अंक
  • 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक – 21 अंक
  • 20 फीट से ज्यादा – 25 अंक
  • 16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
Examcart CSBC Bihar Police Constable | Fireman | Forest Guard Guide Book for 2023 Exams in Hindi
Buy Now
महिला अभ्यर्थी – 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा
  • 12 फीट से 13 फीट तक – 09 अंक
  • 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक – 13 अंक
  • 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक – 17 अंक
  • 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक – 21 अंक
  • 16 फीट से ज्यादा – 25 अंक
  • 12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
ऊंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।
पुरुष अभ्यर्थी – न्यूनतम ऊंचाई 4 फीट
  • 04 फीट – 13 अंक
  • 04 फीट 4 इंच – 17 अंक
  • 04 फीट 8 इंच – 21 अंक
  • 05 फीट – 25 अंक
  • 04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
महिला अभ्यर्थी – न्यूनतम ऊंचाई 3 फीट
  • 03 फीट – 13 अंक
  • 03 फीट 4 इंच – 17 अंक
  • 03 फीट 8 इंच – 21 अंक
  • 04 फीट – 25 अंक

इन पदों पर आवेदन के लिए फीस

  • बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के हों- 675 रुपये
  • बिहार राज्य के मूल निवासी SC, ST, सभी वर्ग /कोटि की महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए- 180 रुपये
  • फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन हो सकेगा।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content