SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

बिहार में 23 फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण: 27 प्रखण्डों में नए आउटडोर स्टेडियम का होगा निर्माण; मिली स्वीकृति, जानें कौन कौन-सी मिलेगी सुविधाएं

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

बिहार में 23 फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण: 27 प्रखण्डों में नए आउटडोर स्टेडियम का होगा निर्माण; मिली स्वीकृति, जानें कौन कौन-सी मिलेगी सुविधाएं

Samsung Galaxy Z Flip4 5G (Bora Purple, 8GB RAM, 256GB Storage) Without Offers
Visit Samsung Store (Buy Now)

सार

  • बिहार के प्रत्येक प्रखण्ड में एक आउटडोर स्टेडियम के निर्माण का लक्ष्य हुआ निर्धारित।
  • मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत हो रहे हैं निर्माण।
  • 534 प्रखण्डों में से 312 प्रखण्डों में आउटडोर स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति।
  • सीटिंग स्टैण्ड और एथलेटिक्स ट्रैक का भी होगा निर्माण।
  • खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के लिए बनाए जा रहे खेल भवन।

विस्तार

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत बिहार के प्रत्येक प्रखण्ड में एक आउटडोर स्टेडियम के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी तक राज्य के कुल 534 प्रखण्डों में से 312 प्रखण्डों में आउटडोर स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिनमे से 221 प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण हो चुका है। वित्त वर्ष 2022-23 में शेष बचे प्रखण्डों में से 27 प्रखण्डों में नए आउटडोर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी गई है। यह स्वीकृति Directorate of Student & Youth Welfare, Art, Culture and Youth Department, पटना, बिहार द्वारा दी गई है।

Bihar Board 12th Result 2023: जल्द जारी होगा बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे करे रिजल्ट चेक।

सीटिंग स्टैण्ड और एथलेटिक्स ट्रैक का भी होगा निर्माण

  • स्वीकृति प्राप्त 27 प्रखण्डों में 4 स्टेडियम 400 मीटर ट्रैक का निर्माण होगा।
  • साथ ही 23 फुटबॉल स्टेडियम 200 मीटर ट्रैक के साथ निर्माण किया जाएगा।
  • इन दोनों ही प्रकार के स्टेडियमों में कई सारी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
  • इनमें गेट के साथ चार दिवारी का निर्माण किया जाएगा।
  • इसके अलावा, वन स्टेप सीटिंग स्टैण्ड और एथलेटिक्स ट्रैक का भी निर्माण होगा।
बिहार में 23 फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण: 27 प्रखण्डों में नए आउटडोर स्टेडियम का होगा निर्माण; मिली स्वीकृति, जानें कौन कौन-सी मिलेगी सुविधाएं
सांकेतिक स्टेडियम (सोशल मीडिया)

खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के लिए बनाए जा रहे खेल भवन

बिहार के खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा में निखार लाने के लिए राज्यभर में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को लेकर 26 जिलों में खेल भवन का निर्माण हो रहा है। इन भवनों के निर्माण हेतु करीब 7 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। कई जिलों में खेल भवन का शुभारंभ हो चुका है। सरकार द्वारा राजगीर में 740 करोड़ रूपए लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और राज्य खेल अकादमी का भी निर्माण कराया जा रहा है।

स्टेडियम में दी जाने वाली सभी सुविधाएं

बनाए जाने वाले नए स्टेडियम में “पी० सी० सी० प्लेटफार्म, शौचालय, चेंजिंग रूम, गार्ड रूम, स्टोर, पवेलियन बिल्डिंग, कॉमन मल्टी एक्टीवेट जोन, लॉबी, रैम्प, गेट पर गार्ड रूम, सोलर स्ट्रीट लाईट, इन्टर वाटर सप्लाई, अर्थ फीलिंग इव के साथ, उपकरण जैसे ग्रास कटर और रोलर आदि” सुविधाएं दी जाने वाली हैं।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content