Crime News: ऐसी दर्दनाक मौत, लाश देख निकली सबकी चीखें; 2 दिन से लापता बच्चे का बरामद हुआ शव
सार
- बीते दो दिन से लापता बच्चे का शव हुआ बरामद।
- शव की हालत देख परिजनों को निकली चीखें।
- बच्चे को तेजाब से जलाया गया है और जीभ भी काट ली गई।
- साथ ही, दांत तोड़ दिए गए और आंखें निकाल ली गईं।
- बच्चे का शव उसके ही रिश्तेदार के घर के बाहर के गड्ढे से बरामद हुआ है।
- बच्चा दो दिन पहले मिठाई लेने घर से गया था।
विस्तार
Crime News: ये दर्दनाक मामला डंडई थाना क्षेत्र के बौलिया गांव का है। जहां के रहने वाले अवधेश साह का 7 वर्ष का बेटा संतन कुमार पिछले दो दिनों से लापता चल रहा था। बीते गुरुवार को उसके सगे भाई के घर के पीछे शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में उसका शव बरामद हुआ।

बेरहमी से की गई हत्या
- लाश को देख ऐसा लगता है कि जैसे बच्चे के शरीर को तेजाब से जलाने की कोशिश की गई हो।
- उसके बाद बच्चे की जीभ काट दी गई और दांतों को तोड़कर, आंखें निकाल ली गई।
- लोगों के मुताबिक सबूत छिपाने के लिए अवधेष साह के भाई सुरेंद्र साह के घर के पीछे शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में बच्चे के शव को डाला गया।
परिवारवालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
- अपने बच्चे का शव मिलते ही परिवारवालों में कोहराम मच गया।
- पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
- परिवारवालों का कहना है कि लाश को सबसे पहले स्कूल जा रहे बच्चों ने देखा था।
- जिसके बाद शव के गड्ढे में होने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।
- देखते – देखते अनेकों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
- जिसके बाद इस घटना की जानकारी डंडई थाना पुलिस को दे दी गई।

बच्चे के शव को गड्ढे में फेंक दिया
- सूचना मिलने पर डंडई थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।
- वहीं, अवधेष साह का कहना है कि मेरे बेटे को अज्ञात लोगों ने बड़ी बेरहमी से मार डाला और उसके शव को गड्ढे में फेंक दिया।
- सबसे पहले तेजाब डालकर बच्चे को मारने का प्रयास किया गया।
- उसके बाद उसकी जीभ काट दी गई और आंखें निकाल ली गईं।
- साथ ही उसके सारे दांत भी तोड़ दिए।
- इस तरीके से बच्चे को बेरहमी से मार डाला गया।
- वहीं, सबूत छिपाने के लिए मेरे ही भाई सुरेंद्र साह के घर के पीछे शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में शव को फैंक दिया।

मिठाई लेने के दौरान लापता हुआ था बच्चा
- जानकारी के मुताबिक संतन दो दिन पहले दुकान में मिठाई लेने के लिए घर से निकला था।
- जिसके बाद से वह लापता हो गया।
- हम लोग उसे पूरे गांव में और रिश्तेदारों के घर हर जगह ढूंढने का प्रयास किया किंतु उसका कुछ पता नहीं चला।
- आज मेरे भाई के घर के पीछे से कुछ बच्चे स्कूल जा रहे थे, उनकी नजर उस गड्ढे के पानी में तैरते हुए लाश पर पड़ी।
- जिसके बाद सबको इस बारे में पता चला।
“शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा गया है। मृतक के परिजन से आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।” – नवीन शर्मा, प्रभारी थाना प्रभारी डंडई।