SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

IPL CSK vs GT Final 2023: CSK ने 5वीं बार जीता IPL का खिताब, की MI की बराबरी, जडेजा ने आखिरी दो गैंदो में छक्के और चौके से जिताया मैच

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

IPL CSK vs GT Final 2023: CSK ने 5वीं बार जीता IPL का खिताब, की MI की बराबरी, जडेजा ने आखिरी दो गैंदो में छक्के और चौके से जिताया मैच

सार

  • चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार IPL का खिताब अपने नाम किया।
  • इस जीत के बाद चेन्नई दूसरी ऐसी टीम बनी जिसने IPL की ट्रॉफी 5वीं बार अपने नाम की।
  • इससे पहले मुंबई ने 5 बार ये ट्रॉफी जीती है।
  • वहीं ये दूसरी बार है जब गुजरात का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।

श्री आचार्य जी के अनुसार ढोल गंवार, शुद्र, पशु , नारी का अर्थ समझिए

विस्तार

IPL Final 2023: कल CSK और GT के बीच IPL 2023 का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराया। इस जीत के बाद, चेन्नई ने पांचवीं बार IPL की ट्रॉफी जीती है। वहीं, इस हार के बाद गुजरात का ये लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा है।

इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसमें गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन का विशाल स्कोर बनाया।

गुजरात टाइटंस की पारी

गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। गुजरात की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, किंतु जल्द ही दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए।

  • जहां साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने मैच की शुरुआत की।
  • जिसमें जडेजा ने गिल को 39 रन पर आउट कर दिया।
  • वहीं, गिल के आउट होने के बाद सुदर्शन और साहा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी।
  • जिसमें साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 रन बनाए।
  • जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए।
  • वहीं, साहा ने 54 रन बेहतरीन पारी खेली।
  • इसके अलावा, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद में 21 रन बनाए।
  • वहीं, मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए।
  • साथ ही, जडेजा और दीपक चाहर को 1-1 विकेट मिला।
IPL CSK vs GT Final 2023: CSK ने 5वीं बार जीता IPL का खिताब, की MI की बराबरी, जडेजा ने आखिरी दो गैंदो में छक्के और चौके से जिताया मैच
CSK ने 5वीं बार जीता IPL का खिताब (सोशल मीडिया फोटो)

CSK की पारी

  • गुजरात के 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने अच्छी शुरूआत की।
  • पहले ओवर की तीसरी गेंद के बाद बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा।
  • मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो DLS के चलते चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
  • सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (26) और डेवोन कॉनवे (47) ने तेजी से रन बनाने शुरू किए।
  • दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 6.3 ओवर में 74 रन की साझेदारी की।

जडेजा ने मारा जीत का चौका

  • गायकवाड़ और कॉनवे के आउट होने के बाद अजिंक्य और शिवम दुबे ने तेजी से रन बनाने जारी रखा।
  • अजिंक्य ने 13 गेंद पर 27 रन बनाए।
  • आखिरी मैच खेल रहे रायडू ने 8 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट किए।
  • अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी।
  • जडेजा ने एक 6 और एक 4 लगाकर मैच खत्म कर दिया।
  • जडेजा ने 6 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए।
  • शिवम दुबे 21 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • मोहित शर्मा ने 3 विकेट झटके।
  • वहीं, नूर अहमद को 2 विकेट मिला।
Zeel Clothing Women's Net Embroidered Semi-Stitched Bridal New Lehenga Choli with Dupatta (7315-Peach-Green-Wedding-Latest-Lehenga; Free Size)
Buy Now

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस का सफर

गुजरात टाइटंस ने इस आईपीएल में16 मैच खेले हैं। जहां 11 मुकाबलों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है।

  • CSK के खिलाफ 5 विकेट से जीत
  • DC के खिलाफ 6 विकेट से जीत
  • KKR के खिलाफ 3 विकेट से हार
  • PBKS के खिलाफ 6 विकेट से जीत
  • RR के खिलाफ 3 विकेट से हार
  • LSG के खिलाफ 7 रन से हार
  • MI के खिलाफ 55 रनों से जीत
  • KKR के खिलाफ 7 विकेट से जीत
  • DC के खिलाफ 5 रनों से हार
  • RR के खिलाफ 9 विकेट से हार
  • LSG के खिलाफ 56 रनों से जीत
  • MI के खिलाफ 27 रनों से हार
  • SRH के खिलाफ 34 रनों से जीत
  • RCB के खिलाफ 6 विकेट से जीत
  • CSK के खिलाफ 15 रनों से हार
  • MI के खिलाफ 62 रनों से जीत

IPL 2023 में CSK का सफर

CSK ने IPL में 16 में से 15 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 9 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।

  • GT के खिलाफ 5 रन से हार
  • LSG के खिलाफ 12 रनों से जीत
  • MI के खिलाफ 7 रनों से जीत
  • RR के खिलाफ 3 रनों से हार
  • RCB के खिलाफ 8 रनों से जीत
  • SRH के खिलाफ 7 रनों से जीत
  • KKR के खिलाफ 49 रनों से जीत
  • RR के खिलाफ 32 रनों से हार
  • PBKS के खिलाफ 4 विकेटों से हार
  • LSG के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द
  • MI के खिलाफ 6 विकेटों से जीत
  • DC के खिलाफ 27 रनों से जीत
  • KKR के खिलाफ 6 विकेट से हार
  • DC के खिलाफ 77 रनों से जीत
  • GT के खिलाफ 15 रनों से जीत

CSK पांचवी बार बना विजेता

  • एम एस धोनी 5 बार IPL ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बने।
  • साथ ही, 250 IPL मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।
  • CSK ने इससे पहले 2010, 2011, 2018, 2021 में IPL का खिताब भी जीता था।
  • इससे पहले, MI ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में ट्रॉफी जीता था।
  • वहीं, CSK 10 बार फाइनल में पहुंच चुकी है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED