Delhi Electricity Subsidy: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका! अब इन लोगों की खत्म हो सकती है सब्सिडी, दिल्ली सरकार की तैयारी ।
सार
- कुछ बिजली उपभोक्ताओं की सब्सिडी हो सकती है खत्म।
- सरकार का पावर डिपार्टमेंट द्वारा एक प्रस्ताव तैयार करने की तैयारी।
- डीईआरसी द्वारा दिए गए सुझाव पर हो रहा प्रस्ताव तैयार।
- अभी करीब 48 लाख उपभोक्ताओं द्वारा लिया गया था सब्सिडी।
- पिछले साल अक्टूबर में सब्सिडी योजना को वैकल्पिक बना दिया था।

विस्तार
Delhi Electricity Subsidy News: दिल्ली सरकार की सब्सिडी का लाभ उठा रहे कंज्यूमर्स को झटका देने वाली खबर। खबर के मुताबिक, कुछ बिजली उपभोक्ताओं की सब्सिडी खत्म हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) द्वारा दिए गए सुझाव पर सरकार के ऊर्जा विभाग एक प्रस्ताव तैयार करने में लगा हुआ है, जिसमें उन बिजली उपभोक्ताओं की सब्सिडी समाप्त करने की बात है, जिनके बिजली मीटर का लोड तीन किलो वाट से अधिक है।
इस बात की मंजूरी के लिए जल्द ही इस प्रस्ताव को दिल्ली सरकार की कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद तकरीबन पांच लाख तक बिजली उपभोक्ताओं की सब्सिडी खत्म हो जाएगी।
ऊर्जा विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, डीईआरसी द्वारा तीन किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं की सब्सिडी समाप्त करने सुझाव दिया है। जिस आधार पर प्रस्ताव तैयार हो रहा है। इस योजना के लागू होने के बाद से सब्सिडी प्राप्त कर रहे 9 फीसदी उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

काशी में सात मार्च को मनाया जाएगा होली का त्योहार
वैकल्पिक बना सब्सिडी योजना
- पिछले साल अक्टूबर से सरकार ने सब्सिडी योजना को वैकल्पिक बना दिया था।
- इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने पर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर छूट मिलती है।
- अलग अलग बिजली की खपत पर अलग अलग छूट। जैसे –
- 200 यूनिट पर 100 प्रतिशत छूट
- 201 से 400 यूनिट पर 50 प्रतिशत छूट।
- वहीं, 400 यूनिट से अधिक वाले कंज्यूमर्स सब्सिडी के दायरे से बाहर हो जाते हैं। उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता।
- फिलहाल, जिनका लोड 03 केबी से अधिक है, उनका बिजली खपत 400 यूनिट से अधिक होता है।
- हर महीने बिजली की खपत के आधार पर ही कंज्यूमर सब्सिडी का लाभ उठा सकत हैं।
- फिलहाल, अभी तक बिजली लोड को लेकर किसी भी तरह की कोई शर्त लागू नहीं हुई है।
करीब 48 लाख उपभोक्ताओं द्वारा लिया गया था सब्सिडी
- दिल्ली में तकरीबन 58.28 लाख बिजली उपभोक्ता हैं।
- फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में तकरीबन 55 लाख कंज्यूमर्स को बिजली बिल पर छूट प्राप्त हुई थी।
- इस योजना को पिछले साल अक्टूबर से वैकल्पिक कर दिया गया था।
- जिसके बाद 15 फरवरी 2023 तक करीब 48.14 लाख कंज्यूमर्स ने सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।
- फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में करीब 3,250 करोड़ रुपये सब्सिडी के लिए रखे गए थे।
- वैकल्पिक योजना शुरू होने के बाद से तकरीबन दो सौ करोड़ रुपये की बचत हुई है।
- वहीं, तीन किलोवाट लोड की शर्त लागू होने के बाद से अगले फाइनेंशियल ईयर में तकरीबन तीन सौ करोड़ रुपये की बचत होने की संभावना है.