डीयू में यूजी की पहली मेरिट लिस्ट हुई जारी, देखें कैसे करें चेक सिर्फ यहाँ।
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा अंडर ग्रेजुएट कोर्स(UG) में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जो भी अभ्यर्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://admission.uod.ac.in पर जा कर चेक करना होगा। जिन छात्रों में सीट को आबंटित किया जाएगा, उन्हें अपनी सीट को स्वीकार करना होगा और उसके बाद कॉलेज ऑनलाइन एप्लीकेशन को वेरीफाई और अप्रूव करेगा।
https://siwanexpress.com/11-cyber-apradhiyo-ko-police-ne-chhapemari/
आखिरी तिथि समाप्त होने से पहले सीट करें अलॉट
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आखिरी तिथि समाप्त होने से पहले सीट को सेव करना होगा। आखिरी तिथि खत्म हो जाने के बाद सीट सेव ना करने पर वो सीट किसी और को ट्रांसफर कर दी जाएगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से यूजी 2022 में एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। फीस जमा करने की तिथि 24 अक्टूबर 2022 है।

डीयू यूजी 2022 एडमिशन की महत्वपूर्ण तिथि यहां देखें
अलॉट की गई सीट को लॉक करने की तिथि 19 से 21 अक्टूबर 2022 तक है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि 22 अक्टूबर 2022 है।
एडमिशन फीस भरने की तिथि 24 अक्टूबर 2022 है।
सीट अलॉटमेंट प्रोसेस का दूसरा राउंड 25 अक्टूबर से शुरू होगा।
डीयू की दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अक्टूबर 2022 को जारी की जाएगी।
सीट अलॉटमेंट प्रोसेस का तीसरा राउंड 4 नवंबर से शुरू होगा।
तीसरी मेरिट लिस्ट 10 नवंबर 2022 को जारी होगी।
स्पॉट एडमिशन लिस्ट 22 नवंबर 2022 को जारी की जाएगी।
डीयू एडमिशन 2022 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
कक्षा 10 की मार्कशीट (सेल्फ अटेस्टेड)
कक्षा 12 की मार्कशीट (सेल्फ अटेस्टेड)
स्कूल से मिला टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट),
सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट।
पासपोर्ट की साइज़ का फोटो
किसी भी कैटेगरी से जुड़े छात्रों के लिए कैटेगरी प्रमाण पत्र
ईसीए या खेल प्रमाण पत्र, यदि उम्मीदवार ईसीए / खेल श्रेणियों के माध्यम से आवेदन कर रहा है तो
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ऑनलाइन आवेदन की एक फोटोकॉपी / प्रिंट आउट जरूर ले जाएं।
डीयू यूजी 2022 में एडमिशन के लिए ऐसे चेक करें डीयू की मेरिट लिस्ट
सबसे पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट http://entry.uod.ac.in पर विजिट करें।
यहां होमपेज पर पहली CSAS आवंटन सूची पर क्लिक करें।
कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट शो होगा।
इसे डाउनलोड करके चेक करना है।
फ़्यूचर में उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।