Jammu Encounter: जम्मू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी मारे गए, तलाशी अभियान जारी।
सार
जम्मू के सिद्दड़ा इलाके में तवी पुल के नजदीक आज सुबह घने कोहरे के बीच आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी के मारे जाने की ख़बर हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अभी कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में हैंड ग्रेनेड धमाका भी हुआ था।
https://siwanexpress.com/entire-north-india-including-delhi-grip-dense-fog/
विस्तार
जम्मू के सिद्दड़ा इलाके में आज (बुधवार) की सुबह घने कोहरे के बीच सुरक्षाबलों और आतंकवादियो के बीच मुठभेड़ हो गई। हुए इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की ख़बर हैं। इन तीनों आतंकियों के मृत शरीर को बरामद कर लिया गया हैं साथ ही, हथियार भी मिल गए हैं। वहीं, मौके पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीमें भी मौजूद हैं। अभी उसके आस पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया है। इसके अलावा बता दे कि, अभी कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में पुलिस पोस्ट पर संदिग्ध ग्रेनेड से हमला भी किया गया था।
गाड़ी की चेकिंग कर रहे थे सुरक्षाबल
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7:30 बजे सिद्दड़ा पुल के पास नाके पर पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक नंबर jk 18- 1226 को रोका गया। जिसके बाद, वाहन चालक पुलिस को देख कर मौके से फरार हो गया। वहीं, अन्य लोग जो ट्रक में बैठे थे उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। जिसमें तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराया गया है। तीनों आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया हैं। वहीं, मौके पर से सात AK 47, तीन पिस्टल और M4 राइफल भी बरामद कर ली गई है।

जानकारी मिली है कि यह संदिग्ध ट्रक कश्मीर घाटी के कुलगाम के गुलाम मोहम्मद खान नाम के व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड है। अभी फिलहाल, सुरक्षाकर्मियों द्वारा ट्रक की तलाश ली जा रही हैं। इसके अलावा, आस पास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
पहले भी इसी इलाके में हुआ था ग्रेनेड हमला
जानने वाली बात ये है कि 6 दिसंबर देर रात इसी सिद्दड़ा पुल के पास आतंकवादियों द्वारा पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया गया था। ये हमला पुल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया था। यद्यपि, हमलावरों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड वहीं पास के एक बिजली के खंभे और पेड़ के बीच में जा कर गिर गया। जिससे किसी के भी जान को क्षति नहीं पहुंची। उस बिजली के खंभे पर छर्रे के निशान पाए गए थे।