SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Fire in Vande Bharat Train: भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग; जानें कितना हुआ नुकसान और क्या है इस आग लगने की वजह

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Fire in Vande Bharat Train: भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग; जानें कितना हुआ नुकसान और क्या है इस आग लगने की वजह

सार

  • वंदे भारत ट्रेन की C-14 बोगी में आग लग गई।
  • जिस कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया।
  • ट्रेन में लगी आग की वजह बैट्री बताई जा रही है।
  • मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं।

Varanasi News: कबाड़ विक्रेता की हुई हत्या, हत्यारा और कबाड़ विक्रेता थे अनजान; जानें इस मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

विस्तार

Vande Bharat Express Fire: भोपाल से दिल्ली जा रहा वंदे भारत ट्रेन में अचानक से आज सुबह आग लगने की खबर आई। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सोमवार की सुबह रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन की C-14 बोगी में कुरवाई स्टेशन के पास बैट्री से आग लग गई। सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं, मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी पहुंच गई है।

Fire in Vande Bharat Train: भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग; जानें कितना हुआ नुकसान और क्या है इस आग लगने की वजह
वंदे भारत ट्रेन में लगी आग

बैटरी के कारण लगी आग

  • ट्रेन में आग की जानकारी मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
  • रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कोच में कुल 36 यात्री सवार थे।
  • आग लगने की बाद सुबह करीब 7.00 बजे कुरवाई कैथोरा में यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया।
  • कोच में बैटरी में आग लगने की कारण ये हादसा हुआ है।
  • रेलवे ने बताया कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस की C-14 बोगी के बैटरी बॉक्स में आग लग गई थी।
  • मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग को बुझा दिया है।

यह हादसा बीना से पहले हुआ

  • ट्रेन नंबर 20171 भोपाल से हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सुबह 5.40 बजे भोपाल से रवाना हुई थी।
  • ये ट्रेन हादसा बीना से पहले हुआ।
  • ट्रेन के यात्रियों के मुताबिक, ये आग बैटरी बॉक्स में लगी है।
  • जब इस घटना की जानकारी रेल विभाग को मिली, तो तुरंत ट्रेन रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया।
Rheuma Gold Majoon 200gm (Pack of 2)
Buy Now

ये एमपी की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

  • मिली जानकारी के मुताबिक, इस वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया समेत कई अन्य लोग यात्रा कर रहे थे।
  • इस आग की घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली कराई गई।
  • जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ये ट्रेन मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलती है।
  • वहीं, ये ट्रेन मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED