SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

Gold Smuggling: इंडिगो फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहे यात्री की चप्पल से निकला 69 लाख रुपये का सोना कस्टम विभाग के अधिकारी भी देख रह गए दंग: VIDEO

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Gold Smuggling: इंडिगो फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहे यात्री की चप्पल से निकला 69 लाख रुपये का सोना कस्टम विभाग के अधिकारी भी देख रह गए दंग: VIDEO

Rheuma Gold Majoon 200gm (Pack of 2)
Buy Now

सार

  • बैंकॉक से बेंगलुरु पहुंचे यात्री के पास मिला लाखों का सोना।
  • चप्पल में छुपा कर रखा था सोना।
  • वैध दस्तावेज ने मिलने पर अधिकारीयों को हुआ था।
  • कार्रवाई कर सोने को जब्त कर लिया गया है।
Gold Smuggling: इंडिगो फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहे यात्री की चप्पल से निकला 69 लाख रुपये का सोना कस्टम विभाग के अधिकारी भी देख रह गए दंग: VIDEO
चप्पल से निकला लाखों का सोना: image credit ANI

विस्तार

Gold Smuggling: इंडिगो फ्लाइट से बैंकॉक से बेंगलुरु गये एक यात्री के पास उसकी चप्पल से 69.40 लाख रुपये का 1.2 किलोग्राम सोना मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक कस्टम अधिकारी द्वारा यात्री की चप्पल से सोने का बिस्किट निकाला जा रहा है। एक कस्टम ऑफिसर ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि इंडिगो एयरवेज के एक विमान से बैंकॉक से बेंगलुरू गए यात्रियों की जांच की जा रही थी जिस दौरान एक यात्री के पास से चप्पलों के झूठे खोखे में जड़े कुल चार टुकड़े सोने के जब्त किए गए।

 

इतने का मिला सोना

मिली जानकारी के अनुसार, उस यात्री के पास से 24 कैरेट की शुद्धता वाले करीब 1.2 किग्रा का सोने के टुकड़े मिले, जिसका मूल्य करीब 69.40 लाख रूपये है। कस्टम अधिकारियों द्वारा सोने के टुकड़ों को जब्त का लिया गया है ।

Bihar B.Ed 2023: बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 15 मार्च से पहले करे आवेदन; जाने आवेदन करने का तरीका और परीक्षा की तिथि

ऐसे पकड़ा गया संदिग्ध यात्री

जानकारी के लिए बता दें कि 12 मार्च को, इंडिगो की उड़ान 6E 76 द्वारा बैंकॉक से बेंगलुरु आए एक यात्री को बेंगलुरु कस्टम्स एयर इंटेलिजेंस ऑफिसर्स द्वारा रोक लिया गया था। यात्रा के बारे में पूछे जाने पर यात्री ने कहा कि वह चिकित्सा के उद्देश्य से यात्रा कर रहा है।

  • यात्री के पास कोई भी वैध चिकित्सा दस्तावेज नहीं मिले।
  • जिससे अधिकारियों को उस पर शक हुआ था।
  • जिस कारण यात्रियों की जांच की जा रही थी।
  • इसमें शरीर, बैग और चप्पलों की स्कैनिंग की गई।
  • जिसमें पता चला कि यात्रा के दौरान उसने जो चप्पलें पहनी हुई थी, उनमें सोने के टुकड़े छिपा रखे थे।
  • जिसके बाद उस यात्री की चप्पलें काटी गईं।
  • जिसमें से 24 कैरेट की शुद्धता वाले 1.2 किलोग्राम वजन के सोने के 4 टुकड़े मिले।

एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि कुल 69.40 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content