अग्निपथ स्कीम में सरकार ने भर्ती के नियमों में किए बड़े बदलाव, अब ये लोग भी इसमें कर पाएंगे आवेदन।
सार
अग्निपथ भर्ती नियमों में हुए बदलाव।
व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों और कुशल उम्मीदवारों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इससे ट्रेनिंग में लगने वाले समय को कम करने में मदद मिलेगी।
आईटीआई और पॉलिटेक्निक करने वाले भी टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदन कर सकेंगे।
https://siwanexpress.com/bihar-news-police-arrested-smuggler-going-bihar/
विस्तार
Agnipath scheme: भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र की NDA सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ स्कीम में बड़ा बदलाव किया गया है। भारतीय सेना ने इसके नियमों में बदलाव कर IIT और पॉलिटेक्निक पास को भी आवेदन की अनुमति दी है। सेना की ओर से अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्यता नियमों में बदलाव किया गया है। अब आईटीआई और पॉलिटेक्निक करने वाले भी टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदन कर सकेंगे।
नए बदलाव के बाद और अधिक कैंडिडेट्स उम्मीदवार सेना में हो सकेंगे भर्ती
अग्निपथ स्कीम में हुए इस नए बदलाव के बाद सेना में पहले से और अधिक युवा आवेदन कर पायेंगे। नियमों में हुए इस बदलाव के बाद व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों और कुशल कैंडिडेट्स को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा क्योंकि इस योजना से ट्रेनिंग में लगने वाले समय को कम किया जा सकेगा। अग्निपथ स्कीम में हुए इन बदलावों से यह उम्मीद है कि और अधिक कैंडिडेट्स अग्निपथ के तहत भारतीय सेना में भर्ती हो सकेंगे।

अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
जानकारी के लिए बता दें कि 16 फरवरी को अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय सेना द्वारा भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमें ये जानकारी दी गई है कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी हैं। जो भी योग्य कैंडिडेट्स अग्निवीर के तौर पर सेना में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं, वे भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को 15 मार्च, 2023 तक का समय दिया गया है। साथ ही, इसकी चयन प्रक्रिया 17 अप्रैल, 2023 को आयोजित होगी।
IIT-पॉलिटेक्निक पास उम्मीदवार भी कर पाएंगे आवेदन
नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन करने के लिए आवश्यक सूचना:
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी(ऑल आर्म्स)) – कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार।
वहीं, टेक्निकल में अग्निवीर – 12वीं पास उम्मीदवार।
इसके अलावा, अग्निवीर (स्टोर कीपर) – 12वीं पास न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों से होना जरूरी है।
साथ ही, ट्रेड्समैन पद – 8वीं पास से लेकर 10वीं पास तक के उम्मीदवार।
अब अग्निविर स्कीम में हुए नए बदलाव के बाद IIT-पॉलिटेक्निक पास कैंडिडेट्स भी आवेदन कर पायेंगे। इन्हें भारतीय सेना में टेक्निकल ब्रांच में आवेदन करना होगा।