SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

Heart Disease: देशभर में दिल की बीमारी के कारण करीब 28 प्रतिशत तक होती मौतें! ICMR की रिपोर्ट में हुआ एक चौंकाने वाला खुलासा

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Heart Disease: देशभर में दिल की बीमारी के कारण करीब 28 प्रतिशत तक होती मौतें! ICMR की रिपोर्ट में हुआ एक चौंकाने वाला खुलासा

Rheuma Gold Majoon 200gm (Pack of 2)
Buy Now

सार

  • देशभर में दिल की बीमारी से होने वाली मौतों पर आई रिपोर्ट।
  • कुल मौतों में से 28.1 फीसदी मौत की वजह है दिल की बीमारी।
  • ICMR की एक रिपोर्ट से हुआ ये चौकाने वाला खुलासा।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्य सभा में दी गई यह जानकारी।

विस्तार

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग तनावपूर्ण जीवन जी रहे है, जिस कारण दिल की बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। साथ ही जीवनशैली में बदलाव व असंतुलित खानपान से भी दिल के रोगी बढ़ते जा रहे हैं। जिससे देशभर में दिल की बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है।

ICMR की एक रिपोर्ट में इस बात को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, देशभर में होने वाली कुल मौतों का 28 प्रतिशत मौत की वजह दिल की बीमारी होती है। इसके अलावा, कैंसर और डायबिटीज से भी बड़ी संख्या में लोगों की जाने गई है।

Heart Disease: देशभर में दिल की बीमारी के कारण करीब 28 प्रतिशत तक होती मौतें! ICMR की रिपोर्ट में हुआ एक चौंकाने वाला खुलासा

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में पेश किया गया लिखित जवाब

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में एक लिखित जवाब पेश कर बताया कि ICMR द्वारा India: Health of the Nation’s States नाम की एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार-

  •  वर्ष 2016 में देशभर में जितनी भी मौतों हुई हैं उनमें से 28.1 फीसदी मौतें दिल की बीमारियों के कारण हुईं हैं।
  • वहीं, वर्ष 1990 में यह आंकड़ा 15.2 फीसदी था।
  • इसके अलावा, कैंसर से मरने वालों का आंकड़ा 8.3 फीसदी था।
  • साथ ही, सांस संबंधी बीमारियों से मरने वालों का आंकड़ा 10.9 फीसदी था।
  • वहीं, पाचन संबंधी बीमारी से 2.2 और मानसिक बीमारी से 2.1 फीसदी मौंते हुई।
  • बाकी डायबिटीज और अन्य रक्त संबंधी बीमारियों से 6.5 फीसदी मौतें हुई।

Gold Smuggling: इंडिगो फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहे यात्री की चप्पल से निकला 69 लाख रुपये का सोना कस्टम विभाग के अधिकारी भी देख रह गए दंग: VIDEO

रिपोर्ट में दी गई अन्य जानकारियां

  • रिपोर्ट में कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई हैं।
  • जिसमे, साल 1990 में देशभर में हुई बीमारियों से मौत के बारे में बताया गया है।
  • जैसे- एक दूसरे के संपर्क में आने वाली बीमारियां, मातृत्व से जुड़ी बीमारियां, नवजात बच्चों की बीमारियां और कुपोषण संबंधी बीमारियां- 53.6 फीसदी लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया था।
  • इसके अलावा चोट लगने से हुई मौत – 8.5 फीसदी थी।
  • वहीं, साल 2016 में यही आंकड़े घाटे है।
  • जिसमें एक दूसरे के संपर्क में आने वाली बीमारियां, मातृत्व, नवजात बच्चों की बीमारियां और कुपोषण संबंधी बीमारियां- 27.5 फीसदी मरने वालों का आंकड़ा रह गया है।
  • वहीं, चोट से मरने वालों की संख्या 10.7 फीसदी है।
  • इसके अलावा, अन्य बीमारियों से मरने वालों की संख्या 61.8 फीसदी है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content