SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Impact of Inflation on India: दिन पर दिन बढ़ती महंगाई और चीज़ों की कीमतें, उपभोक्ता खरीद रहे फूड प्रोडक्ट्स के छोटे पैकेट्स और पाउच

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Impact of Inflation on India: दिन पर दिन बढ़ती महंगाई और चीज़ों की कीमतें, उपभोक्ता खरीद रहे फूड प्रोडक्ट्स के छोटे पैकेट्स और पाउच

सार

  • खाने-पीने की चीजों के महंगाई का पड़ा बुरा असर।
  • स्थिति ऐसी है कि उपभोक्ता फूड प्रोडक्ट्स के छोटे पैकेट्स और पाउच खरीद रहे हैं।
  • महंगाई में छोटे पैकेट्स की मांग बढ़ी।

Indian Consulate Attack: अमेरिका में खालिस्तानियों ने 6 महीने में दूसरी बार भारतीय कॉन्सुलेट पर किया हमला; अमेरिका ने की कड़ी निंदा

विस्तार

Inflation Rate In India: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भले ही महंगाई दर में कमी देखने को मिली हो। किंतु आम जनता से पूछने जाए तो पता चलेगा कि किस तरह महंगाई ने उनकी जेब और बचत को बरबाद कर दिया है। ऐसे में महंगाई का सामना करने के लिए लोग जरुरी वस्तुओं के बड़े पैकेट्स की बजाय छोटे पैकेट्स और पाउच खरीद रहे हैं। बाजार में सामान पर पैसे खर्च करने के और सामान खरीदने के लोगों के तौर तरीकों और आदतों में बदलाव देखने को मिल रहा है।

Impact of Inflation on India: दिन पर दिन बढ़ती महंगाई और चीज़ों की कीमतें, उपभोक्ता खरीद रहे फूड प्रोडक्ट्स के छोटे पैकेट्स और पाउच
छोटे पैकेट्स और पाउच की बढ़ी मांग

महंगे टमाटर-अदरक का विकल्प

देश के लोग किस तरह महंगाई का सामना कर रहे हैं इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण टमाटर है।

  • रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमत 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।
  • टमाटर की महंगाई को देखते हुए आम जनता टमाटर के बजाए टोमाटो प्यूरी के छोटे पैकेट खरीद रहे है।
  • 200 ग्राम की टोमाटो प्यूरी का पैक सिर्फ 25 रुपये में मिलता है।
  • वहीं, अदरक का दाम 400 रुपये प्रति किलो तक हो गया है।
  • जिस कारण आम लोग उसके पेस्ट के छोटे पैक खरीद रहे हैं जिससे बचत की जा सके।
  • देखने में तो जीरा की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।
  • इसके भाव 550 रुपये से सीधा 800 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा गया है।
  • ऐसे में लोग जीरा पाउडर के छोटे पैकेट्स से लेकर खुले बाजार से कम मात्रा में जीरा पाउडर खरीद रहे हैं।

छोटे पैकेट्स के वजन कम और दाम ज्यादा

  • दालों की कीमतों में भी दिन पर दिन तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है।
  • अरहर दाल 150 रुपये से लेकर 200 रुपये किलो के दाम में बिक रहा है।
  • ऐसे में उपभोक्ता वही दाल 1 किलो की जगह 500 ग्राम पैकेट खरीद रहे हैं।
  • दाल का पौष्टिक आहार के रूप में बहुत ज्यादा महत्व है।
  • वहीं FMCG कंपनियां छोटे पैकेट और पाउच का वजन घटाकर पुरानी कीमत या फिर दाम बढ़ाकर भी सामान बेच रही है।
  • इस बात को लेकर राजनीति हमले भी हो रहे है।
  • कांग्रेस की सोशल मीडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि “गुपचुप तरीके से लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। जरुरी सामानों के वजन को घटाकर दाम बढ़ाये जा रहे हैं।
जरूरी सामानों के वजन कम और दाम ज्यादा
फोटो पर क्लिक करें और ट्विटर पर वीडियो देखें

छोटे पैकेट्स का कर रहे हैं ज्यादा इस्तेमाल

  • एक सर्वे के अनुसार, छोटे पैकेट्स की डिमांड में मई 2023 में जोरदार तेजी आई है।
  • मई 2023 में, पिछले साल मई महीने के मुकाबले ब्रांडेड कमोडिटी के छोटे पैकेट की मांग बढ़ गई है।
  • छोटे पैकेट्स में 23% का उछाल देखने को मिला है।
  • अपनी मेहनत की कमाई और बचत को इस महंगाई से बचाने के लिए उपभोक्ता छोटे पैकेट और पाउच का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • जिससे वह अपने पूरे महीने का खर्च चला सके।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED