बिहार में SDO को बिजली बिल वसूलना पड़ा महंगा, दबंग मुखिया ने किया जानलेवा हमला, जिंदा जलाने के लिए SDO की गाड़ी में लगाई आग।
सार
- बिजली बिल वसूलने गए SDO पर किया गया जानलेवा हमला।
- ये हमला मुखिया और उसके समर्थकों द्वारा किया गया।
- मुखिया के एक निजी स्कूल में चोरी की बिजली जलाई जा रही है।
- SDO जैसे- तैसे अपनी जान बचाकर भागे।

विस्तार
सीवान: बिहार में आए दिन अपराधियों और दबंगों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। जिस कारण हर दिन दबंगों और अपराधियों द्वारा पुलिस और प्रशासन टीम पर हमले की खबरें आती ही रहती हैं।
ऐसा ही एक नया मामला बिहार के सीवान जिले से मिला है, जहां एक दबंग मुखिया और उनके समर्थकों ने मिलकर बिजली बिल वसूलने गये SDO की जान से मारने की कोशिश की। उन लोगों ने SDO पर जानलेवा हमला करते हुये उनकी गाड़ी में आग लगा दी।
बकाया बिजली बिल वसूलने गया था SDO
मिली जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के SDO शकील अहमद अपने पूरे दल बल के साथ बकाया बिजली बिल वसूलने सिवान जिले के दरोंदा प्रखंड के चकरी गांव में गए थे, जहां पांडेयपुर पंचायत के मुखिया निरंजन सिंह और उसके समर्थकों ने मिलकर SDO शकील अहमद पर जानलेवा हमला कर दिया।

SDO पर हुए इस हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें, प्राथमिक उपचार के लिए महाराजगंज PHC में भर्ती कराया गया। किंतु, गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण SDO को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, इस हमले के बाद SDO की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना में SDO की गाड़ी पूरी तरह जल कर राख हो गई।
निजी स्कूल में जलाई जा रही चोरी की बिजली
इस विषय पर और अधिक जानकारी देते हुये SDO ने कहा कि जब वह चकरी गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा की मुखिया के एक निजी स्कूल में चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रही है, जब वे स्कूल के कार्यालय में पहुंचे तो उनपर मुखिया और उसके परिजनो द्वारा अपने समर्थकों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मुखिया द्वारा पिछले 15 वर्षों से बिजली बिल जमा नहीं किया गया था और जब बिजली का बिल के दाम बढ़ गया तो मीटर बायपास करके बिजली का उपयोग करने लगा। मिली जानकारी के अनुसार SDO is हमले में किसी तरह से अपना जान बचाकर भागे। वरना मुखिया और उसके समर्थक SDO को जलती हुई गाड़ी के अंदर फेंकने का प्लान बना लिया था। फिलहाल अभी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।