जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे उनके लिए आई Indian Navy की तरफ से भरी बंपर भर्तीयां। (Indian Navy recruitment 2022)जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते है वे Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस भर्ती परीक्षा के आवेदन करने की तारीख 25 फरवरी से शुरू हो रही है।
आवेदन के लिए आधिकारिक लिंक है- (https://www.joinindiannavy.gov.in/)
इसकी नोटिफिकेशन का लिंक है- (http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_20_2122b.pdf
आवेदन करने की स्टार्टिंग तिथि 25 फरवरी 2022 है
और इसकी अंतिम तिथि 12 मार्च 2022 है।
Indian Navy ने कुल 155 पदो पर भर्ती निकाल है।

जिसका विवरण है:
इंजीनियरिंग ब्रांच (जीएस) के 45 पद
सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] हाइड्रो कैडर के 40 पद
लॉजिस्टिक के 18 पद
एजुकेशन के 17 पद
पायलट के 15 पद
ऑब्जर्वर के 8 पद
नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर (NAIC) के 6 पद
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) के 6 पद
कुल 155 पद
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती की इच्छा रखते है, वो अपना आवेदन दे सकते हैं।