भारतीय रेलवे: करोड़ों यात्रियों को मिली बड़ी खुशखबरी, अब सभी रेल यात्रियों को मिलेगा कंफर्म रेलवे टिकट; रेल मंत्री द्वारा किया गया ऐलान।
हाइलाइट
- रेल यात्रियों को कंफर्म रेलवे टिकट मुहैया कराने की योजना।
- रेल मंत्री द्वारा रोड मैप किया गया पेश।
- ‘जन सुविधा’ स्टोर शुरू करने की भी घोषणा की गई।
- राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेनों में ‘फ्लेक्सी’ किराया लागू किया गया।
https://siwanexpress.com/vande-bharat-train-katihar-attacked-stone-pelters/
विस्तार
Railway minister Ashwini Vaishnaw: भारतीय रेलवे द्वारा करोड़ों यात्रियों को दी गई बड़ी खुशखबरी। रेल मंत्रालय द्वारा कंफर्म टिकट की बुकिंग में यात्रियों को होने वाली परेशानी को मद्देनजर रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है।
रेलवे द्वारा अब अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म रेलवे टिकट मुहैया कराने के लिए क्या किया जा रहा है इस बात की जानकारी स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा देश के करोड़ों रेल यात्रियों को दी गई है। रेलवे द्वारा इस नई मुहिम में अब भारतीय रेलवे टिकट को जारी करने की क्षमता 25,000 प्रति मिनट से बढ़ाकर 2.25 लाख करने की योजना है। साथ ही, इंक्वायरी की क्षमता चार लाख प्रति मिनट से बढ़ाकर 40 लाख करने की योजना बनाई जा रही है।
रेलवे द्वारा पेश किया गया रोड मैप
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा कल शुक्रवार को ये अहम जानकारी मीडिया के माध्यम से रेलयात्रियों के साथ साझा की गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2023- 24 में 7 हजार किलोमीटर की नयी रेल पटरी बिछाने की भी योजन बनाई है। साथ ही, उन्होंने देश के 2 हजार रेलवे स्टेशनों पर 7 दिन 24 घंटे खुले रहने वाले ‘जन सुविधा’ स्टोर को भी शुरू करने की घोषणा की है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि, ‘हमारा लक्ष्य यात्री आरक्षण की व्यवस्था की इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का है। अभी, फिलहाल लगभग 25,000 प्रति मिनट टिकट जारी करने की क्षमता है। हमारा उद्देश्य इसे बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का है।’
रेल मंत्री ने आगे बताया कि, इंक्वायरी की क्षमता भी 4 लाख प्रति मिनट से बढ़ाकर 40 लाख प्रति मिनट कर दी जाएगी। करंट फाइनेंशियल ईयर में 4,500 किलोमीटर (12 किलोमीटर प्रतिदिन) रेल पटरी बिछाने का टारगेट पहले ही पूरा किया जा चुका है।’
144 रेलगाड़ियों में अभी ‘फ्लेक्सी’ किराया
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेनों में ‘फ्लेक्सी’ किराया लागू कर दिया गया है। साथ ही, वर्तमान में 144 ट्रेनों में ‘फ्लेक्सी’ किराया लागू है। आगे, उन्होंने बताया कि वर्तमान में ‘फ्लेक्सी’ किराया योजना का सर्किल बढ़ाने का कोई योजना नहीं है। रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 2017-18 से 2021 22 तक के पांच वर्षों में ‘फ्लेक्सी’ किराए से प्राप्त हुई अतिरिक्त आय तकरीबन 3,357 करोड़ रुपये है।