SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

IPL 2023: CSK ने खेली अब तक सबसे बड़ी पारी, बनाया सबसे बड़ा स्कोर, KKR के खिलाफ कॉनवे और रहाणे ने खेली बेहतरीन पारी

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

IPL 2023: CSK ने खेली अब तक सबसे बड़ी पारी, बनाया सबसे बड़ा स्कोर, KKR के खिलाफ कॉनवे और रहाणे ने खेली बेहतरीन पारी

IPL 2023: कल हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था। इस मैच में KKR की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं, CSK टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 236 रन का एक बड़ा लक्ष्य सामने रखा। इस मैच में CSK की और से डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे के शानदार प्रदर्शन किया और एक बड़ा लक्ष्य KKR के सामने रखा।

Solved Papers CAPF Assistant Commandant 2022 HindiHindi Edition | Eleventh Edition - 10 October 2021 ISBN-13: 978-9325793811 ISBN-10: 9325793814
Buy Now

जानकारी के लिए बता दें कि CSK ने 235 रन का बड़ा स्कोर बनाकर IPL 2023 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।

Nalanda Blast: ईद के मौके पर नालंदा के बिहार शरीफ में हुआ जोरदार धमाका, 2 लोग हुए जख्मी, मौके पर पहुंची FSL की टीम

कॉनवे और ऋतुराज ने खेली शानदार पारी

  • कल के मैच में, CSK की टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी के तौर पर कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने 73 रन की शानदार पारी खेली।
  • वही इस मैच में गायकवाड़ ने 35 रन बनाए।
  • साथ ही, कॉनवे ने 56 रन बनाकर अपना अर्धशतक कंप्लीट किया।
  • जिसके बाद में अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की शानदार पारियों ने KKR के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
IPL 2023: CSK ने खेली अब तक सबसे बड़ी पारी, बनाया सबसे बड़ा स्कोर, KKR के खिलाफ कॉनवे और रहाणे ने खेली बेहतरीन पारी
CSK ने जीता कल का शानदार मैच

कॉनवे ने जड़े लगातार चार मैचों में अर्धशतक

  • CSK के खिलाड़ी कॉन्वे ने CSK के लिए लगातार चार मैचों में अर्धशतक जड़े है।
  • इन अर्धशतक के बाद वह ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
  • इससे पहले इस उपलब्धि को पाने वाले का नाम फाफ डुप्लेसिस है।
  • इस आईपीएल में कॉनवे शुरू से ही अच्छे फॉर्म में दिखे।
  • साथ ही, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को भी आउट किया।
  • शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए कॉन्वे ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर रिकॉर्ड बनाया।
  • इसके अलावा, रहाणे और शिवम दुबे ने भी 85 रनों की शानदार साझेदारी खेली।
  • जिसमे, शिवम दुबे द्वारा 21 रन बनाए गए जबकि रहाणे ने 71 रन बनाए की साझेदारी निभाई।
  • रहाणे द्वारा यह महत्वपूर्ण पारी 29 गेंदों में खेली गई।
  • साथ ही, जडेजा ने 18 रन बनाए वो भी सिर्फ 8 गेंदों में।

CSK पहुंचा नंबर - 1 पर

इस मैच की शानदार जीत के बाद CSK की टीम पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर आ गई है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED