SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

IPL 2023 Points Table: मुंबई इंडियंस ने खोला खाता, ऑरेंज कैप की रेस में कौन कहां पहुंचे, देखें पॉइंट टेबल के जरिए

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

IPL 2023 Points Table: मुंबई इंडियंस ने खोला खाता, ऑरेंज कैप की रेस में कौन कहां पहुंचा, जानें पॉइंट टेबल के जरिए

सार

  • आईपीएल के 16वें मैच में MI ने DC को हराकर अपना खाता खोला।
  • कल के मैच के बाद वार्नर पहुंचे दूसरे स्थान पर।
  • अबतक के टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाज।
  • सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (वर्तमान तक)।
  • सबसे तेज स्कोरर (वर्तमान तक)।
  • मैच में सबसे अधिक चौके मरने वाला प्लेयर (वर्तमान तक)।
  • सबसे अधिक छक्के जड़ने वाला प्लेयर (वर्तमान तक)।

विस्तार

IPL 2023 Points Table: आईपीएल के 16वें सीजन के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना खाता खोल दिया है। कल मंगलवार 11 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में मिली इस जीत से मुंबई का अंक तालिका में खाता खुल गया है।

अंतिम गेंद तक चले इस मैच को मुंबई ने छह विकेट से अपने नाम कर लिया। मुंबई के खिलाफ मिली इस हार के बाद ये दिल्ली की सीजन में चौथी हार है। अब तक चार मैचों में उसे एक भी जीत नहीं मिल पाई है।

LSG 4 मैच में 3 जीत और 1 हार के बाद 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर पर है। वहीं RR की टीम 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के बाद 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। साथ ही, KKR और GT के 4 अंक हैं। दोनों एक साथ तीसरे और चौथे पायदान पर है। वहीं, CSK के भी चार अंक हैं और वह 5वें स्थान पर बनी हुई है।

IPL 2023 Points Table: मुंबई इंडियंस ने खोला खाता, ऑरेंज कैप की रेस में कौन कहां पहुंचे, देखें पॉइंट टेबल के जरिए

 

कल के मैच के बाद वार्नर पहुंचे दूसरे स्थान पर

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ऑरेंज कैप के मामले में प्रथम स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने तीन मैचों में कुल मिलाकर 225 रन बनाए। इसके अलावा औसत भी 225 का है। साथ ही, स्ट्राइक रेट 149.00 रहा। शिखर ने तीन मुकाबले में दो अर्धशतक लगाए हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में कल MI के खिलाफ 47 गेंदों पर 51 रन की पारी खेलने के बाद डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने चार मैचों में 209 रन बनाए। वहीं, औसत 52.25 और स्ट्राइक रेट 114.83 का है। इसके अलावा, तीसरे स्थान पर CSK के ऋतुराज गायकवाड़ हैं। जिन्होंने तीन मैचों में 94.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं।

अबतक के टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाज

  • शिखर धवन- पंजाब किंग्स- 3 मैच, 225 रन
  • डेविड वॉर्नर- दिल्ली कैपिटल्स – 4 मैच, 209 रन
  • ऋतुराज गायकवाड़- चेन्नई सुपरकिंग्स – 3 मैच, 189 रन
  • फाफ डुप्लेसिस – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 3 मैच, 175 रन
  • विराट कोहली- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 3 मैच, 164 रन

Bhagalpur News: पुलिस की गाड़ी और हाइवा में हुई जोरदार टक्कर; मौके पर ASI की हुई मौत, ड्राइवर समेत 4 अन्य गंभीर रूप से घायल

सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (वर्तमान तक)

  • मार्क वुड – लखनऊ सुपर जाएंट्स – 3 मैच,  9 विकेट
  • युजवेंद्र चहल- राजस्थान रॉयल्स- 3 मैच,  8 विकेट
  • राशिद खान – गुजरात टाइटंस- 3 मैच,  8 विकेट
  • अल्जारी जोसेफ- गुजरात टाइटंस- 3 मैच,  6 विकेट
  • मोहम्मद शमी- गुजरात टाइटंस – 3 मैच,  6 विकेट

सबसे तेज स्कोरर (वर्तमान तक)

  • निकोलस पूरन – लखनऊ सुपर जाएंट्स- 4 मैच, 220.31 स्ट्राइक रेट
  •  जोस बटलर – राजस्थान रॉयल्स – 3 मैच, 180.95 स्ट्राइक रेट
  •  काइल मेयर्स- लखनऊ सुपर जाएंट्स -4 मैच, 180.52 स्ट्राइक रेट
  •  प्रभसिमरन सिंह- पंजाब किंग्स -3 मैच, 176.6 स्ट्राइक रेट
  •  शिमरोन हेटमायर- राजस्थान रॉयल्स -3 मैच, 176.36 स्ट्राइक रेट
Ghantababajika Men`s Printed IPL Chennai Superkings 2 Dhoni T-Shirt | IPL Printed T-Shirts
Shop Now

मैच में सबसे अधिक चौके मरने वाला प्लेयर (वर्तमान तक)

  •  शिखर धवन- पंजाब किंग्स -3 मैच, 27 चौके
  •  डेविड वार्नर- दिल्ली कैपिटल्स – 4 मैच, 27 चौके
  •  यशस्वी जायसवाल- राजस्थान रॉयल्स -3 मैच, 21 चौके
  •  जोस बटलर- राजस्थान रॉयल्स -3 मैच, 19 चौके
  •  शुभमन गिल गुजरात – गुजरात टाइटंस- 3 मैच, 14 चौके

सबसे अधिक छक्के जड़ने वाला प्लेयर (वर्तमान तक)

  •  निकोलस पूरन- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 4 मैच, 14 छक्के
  •  ऋतुराज गायकवाड़- चेन्नई सुपरकिंग्स – 3 मैच, 14 छक्के
  •  फाफ डु प्लेसिस- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 3 मैच, 13 छक्के
  •  रिंकू सिंह कोल- कोलकाता नाइटराइडर्स – 3 मैच, 9 छक्के
  •  अक्षर पटेल- दिल्ली कैपिटल्स – 4 मैच, 9 छक्के

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content