SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Jaipur: राजस्थान के सरकारी भवन में मिले करोड़ों रुपए, 1 किलो सोने के बिस्किट; 7 कर्मचारियों को लिया गया हिरासत में

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Jaipur: राजस्थान के सरकारी भवन में मिले करोड़ों रुपए, 1 किलो सोने के बिस्किट; 7 कर्मचारियों को लिया गया हिरासत में

सार

  • योजना भवन से मिली करोड़ों रुपए की नकदी और सोने से भरे सूटकेस।
  • अलमारी में रखे ट्रॉली सूटकेस में 2,000 और 500 के नोट।
  • इस मामले पर शुक्रवार देर रात को सचिवालय में एक ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस की गई।
  • 7 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया।
  • इस पूरे मामले की जांच हुई शुरू।

Tripple Murder Case: सरकारी नौकरी के लालच में बेटे ने टीचर पिता-मां और दादी की करी हत्या, सैनिटाइजर और लकड़ी की मदद से घर में जलाता रहा डेडबॉडी

विस्तार

Jaipur Yojana Bhawan: RBI द्वारा कल शुक्रवार को 2000 रुपए के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद कल देर शाम राजस्थान के जयपुर में योजना भवन से दो करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि जयपुर के योजना भवन के बेसमेंट में बंद एक अलमारी से 2 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और एक किलो तक सोना बरामद किया गया है।

योजना भवन में 2.31 करोड़ रुपए बरामद

जयपुर योजना भवन में स्थित सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) के दफ्तर में रखी एक अलमारी में 2.31 करोड़ रुपए की राशि बरामद की गई है। अधिकारियों के अनुसार, योजना भवन के बेसमेंट तक पहुंच रखने वाले 7 कर्मचारियों को पूछताछ करने के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि अलमारी में रखे ट्रॉली सूटकेस में 2,000 और 500 के नोट थे। पुलिस ने बताया कि यह पैसे उस दिन मिले जब RBI द्वारा 2,000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया गया।

Jaipur: राजस्थान के सरकारी भवन में मिले करोड़ों रुपए, 1 किलो सोने के बिस्किट; 7 कर्मचारियों को लिया गया हिरासत में
योजना भवन (फाइल फोटो)

अलमारी में मिली चीज़े

  • मिली जानकारी के अनुसार, दो अलमारियों की चाबियां काफी समय से नहीं मिल रही थी।
  • जब पुलिस को बुलाकर अलमारियां खोली गई तो एक आलमारी में फाइलें मिलीं।
  • वहीं, दूसरी अलमारी में लैपटॉप बैग और ट्रॉली बैग मिला।
  • ट्रॉली बैग में बड़ी मात्रा में रुपए और सोना बरामद हुआ।
  • रुपए जब्त होने के बाद, सीएम अशोक गहलोत को मामले को लेकर जानकारी दे दी गई है।

इस मामले को लेकर ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई

  • जिसके बाद जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, चीफ सेक्रेटरी उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन द्वारा कल शुक्रवार की देर रात को सचिवालय में एक ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस की गई।
  • जिसमें मामले की जांच करवाने और स्पेशल टीम का गठन करने की बात कही है।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने दी जानकारी

  • पुलिस ने चाबियां मिलने पर आज दो बंद अलमारियों को खोला।
  • जिसमे से एक अलमारी से फाइलें और दूसरी में रुपए और सोने से भरी ट्रॉली सूटकेस मिली है।
  • जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा अशोक नगर पुलिस स्टेशन में इस बात को सूचना दी गई।
  • जिसमें 2.31 करोड़ रुपये नकदी और 1 किलो सोना था।
  • आगे उन्होंने बताया कि ई-फाइलिंग परियोजना के तहत सभी फाइलों को स्कैन और डिजिटाइज़ किया जा रहा है।
  • इसके अलावा, रुपए जब्त कर लिए गए हैं।
  • साथ ही, CCTV फुटेज की भी जांच होगी।
  • वहीं, 7 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया है।
  • उनसे पूछताछ की जा रही है।
  • इस पूरे मामले की जांच शुरू हो चुकी है।
Rakesh Yadav SSC Mathematics Bilingual All TCS Pattern 7300+ Typewise Questions By Rakesh Yadav Sir || 2023 Edition
Buy Now

गहलोत सरकार भ्रष्टाचार की प्रोटेक्टर

  • इस मामले को लेकर विपक्षी नेता राजेंद्र राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सवाल उठाया है।
  • जिसमे उन्होंने कहा, “आखिर सीएम अशोक गहलोत की नाक के नीचे इतनी बड़ी रकम कहां से आई।”
  • करोड़ों रुपए और सोना बरामद होना इस बात को प्रमाणित करता है कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार की प्रोटेक्टर के रूप में भूमिका निभा रही है।
  • इस पर राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया – “भ्रष्टाचार की गंगोत्री आखिरकार सचिवालय तक पहुंच ही गई।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED