SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

Jammu- Kashmir: जम्मू के नरवाल में हुए 2 बम ब्लॉस्ट, 7 लोग घायल; सुरक्षाबालो ने पूरे इलाके में की घेराबंदी

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Jammu- Kashmir: जम्मू के नरवाल में हुए 2 बम ब्लॉस्ट, 7 लोग घायल; सुरक्षाबालो ने पूरे इलाके में की घेराबंदी।

सार

जम्मू के नरवाल इलाके में रहस्यमयी तरीके से एक के बाद एक 2 बम विस्फोट हुए हैं। जिसमे 7 लोग घायल होने की खबर है। ये विस्फोट नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर-7 और 9 में हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है।

https://siwanexpress.com/bumper-recruitment-for-asi-head-constable-posts-crpf/

विस्तार

Jammu – Kashmir: जम्मू के नरवाल इलाके में रहस्यमयी तरीके से एक के बाद एक 2 बम विस्फोट हुए हैं। जिसमे 7 लोग घायल होने की खबर है। ये विस्फोट नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर-7 और 9 में हुए हैं। इन धमाकों की सूचना मिलते ही मौके पर एडीजीपी जम्मू (ADGP Jammu Zone) मुकेश सिंह पहुंच गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये विस्फोट दो अलग अलग गाड़ियों में हुए हैं। जिस कारण 7 लोग घायल हो गए। विस्फोट में घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही, पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है।

Jammu- Kashmir: जम्मू के नरवाल में हुए 2 बम ब्लॉस्ट, 7 लोग घायल; सुरक्षाबालो ने पूरे इलाके में की घेराबंदी
जम्मू के नरवाल में 2 बम ब्लॉस्ट

 

बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे

इस धमाके की खबर मिलते ही एसएसपी समेत अन्य एजेंसियों के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, एलजी द्वारा इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए है। इसके अलावा, घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है।इस ब्लास्ट की आगे की जांच जारी है।

वहीं, ADGP जम्मू जोन मुकेश सिंह द्वारा भी इस पूरे घटना की पुष्टि की गई है कि जम्मू के नरवाल इलाके में 2 बम विस्फोट हुए हैं, जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं। साथ ही, ADGP जम्मू जोन मुकेश सिंह ने जानकारी दी कि इस विस्फोट के होने के बाद पुलिस का बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए हैं।

पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू

पुलिस द्वारा अभी इन धमाकों के तरीके का पता लगाया जा  रहा है। ADGP मुकेश सिंह ने आगे बताया कि यह विस्फोट कैसे हुआ, इस विस्फोट की प्रकृति के बारे में अभी तक पता कुछ नहीं चल सका है। अभी मामले की जांच की जा रही है। पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू की गई है। वहीं, अलग अलग रास्तों पर विशेष जांच चौकियां भी बनाई गईं हैं। इस घटना में घायल हुए सभी घायलों को जीएमसी (GMC) में भर्ती कराया गया हैं।

घायलों की पहचान

  • सोहेल (35 साल)
  • सुशील कुमार (26 साल)
  • विशाल प्रताप (25 साल)
  • विनोद कुमार (52 साल)
  • अरुण कुमार (25 साल)
  • अमित कुमार (40 साल)
  • राजेश कुमार (35 साल) के तौर पर की गई है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुआ विस्फोट

जम्मू में ये दोनो विस्फोट उस समय हुए हैं, जिस समय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और आने वाले गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। इस वक्त कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा जम्मू से होकर गुजर रही है। नरवाल के जिस ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में ये दोनो धमाके हुए हैं, उसे ट्रकों के हब के रूप में जाना जाता है। वहीं, ब्लॉस्ट के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा आने जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग जा रही है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content