SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

Kanpur News: कानुपर में एक PWD के जूनियर इंजीनियर का ड्राइवर नशे में धुत होकर कार से सड़क किनारे खड़े 3 किसानों को कुचल डाला

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Kanpur News: कानुपर में एक PWD के जूनियर इंजीनियर का ड्राइवर नशे में धुत होकर कार से सड़क किनारे खड़े 3 किसानों को कुचल डाला

सार

अयोध्या में तैनात PWD के जूनियर इंजीनियर अपने परिवार को छोड़ने के लिए कानपुर देहात आए हुए थे। जब वह परिवार को छोड़कर वापस जा रहे थे, तभी ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े तीन किसानों को कुचल दिया।

Siwan Police: सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक घर में पुलिस ने की छापेमारी; बरामद किए गए कई आपत्तिजनक सामान

विस्तार

Kanpur Hit & Run Case: यूपी के कानपुर जिले में बीते सोमवार की शाम को लोक निर्माण विभाग (PWD) के जूनियर इंजीनियर की कार द्वारा तीन किसानों को कुचल दिया गया। जिसमें मौके पर ही तीनों किसानों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ये कार अयोध्या में तैनात PWD विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की थी। जिस दौरान ये घटना हुई उस दौरान जूनियर इंजीनियर का ड्राइवर कार चला रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस दौरान वह गाड़ी चला रहा था उस समय वह शराब के नशे में धुत पाया गया।

इस घटना की बारे मे बताते हुए SHO बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि “लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी की कार की चपेट में आने से तीन किसानों की मौत हो गई। अधिकारी की तैनाती पीडब्ल्यूडी विभाग अयोध्या में है। घटना के समय उनकी कार चालक अजीत कुमार पांडेय चला रहा था। एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक अजीत कुमार कार चलाते समय नशे की हालत में था।

Kanpur News: कानुपर में एक PWD के जूनियर इंजीनियर ने नशे में धुत कार से सड़क किनारे खड़े 3 किसानों को कुचल डाला
कानुपर में जूनियर इंजीनियर की कार ने सड़क किनारे खड़े 3 किसानों को कुचला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ-इटावा रोड पर हुआ ये हादसा

SHO सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि

  • PWD विभाग के जूनियर इंजीनियर कानपुर देहात के सिकंदरा के मूल निवासी हैं।
  • वह अपने परिवार को छोड़कर अयोध्या वापस लौट रहे थे।
  • उस दौरान उनकी कार उनका ड्राइवर चला रहा था।
  • जिसका नाम अजीत कुमार पांडेय है।
  • ड्राइवर ने लखनऊ-इटावा रोड पर कार से नियंत्रण खो दिया।
  • और सड़क किनारे खड़े तीन किसानो को कुचल दिया।
  • जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
  • मरने वालों के नाम है – सुरेंद्र सिंह (62), अहिबरन सिंह (63) और घसीटे यादव (65)।

तीनों मृतक बिल्हौर निवासी थे

SHO सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि “तीनों मृतक किसान बिल्हौर के रहने वाले थे। तीनों सड़क किनारे खड़े होकर अपने बागों की देखभाल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर जूनियर इंजीनियर को कार में ही छोड़कर फरार हो गया।

SSC CGL 2023 Tier 1 - Maha Practice Book | SSC CGL 2023 Tier 1 Practice Tests & Previous Year Papers I 25 Practice Sets with Detailed Solutions I 25 Previous Year Question Papers with Answer Key I Combined Graduate Level 2023 Tier 1 Practice Sets
Buy Now

ड्राइवर नशे में धुत्त होकर चला रहा था गाड़ी

  • जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम ने आनन-फानन में तीनों किसानों को अस्पताल पहुंचाया।
  • जहां डॉक्टरों द्वारा तीनों किसानों को मृत घोषित कर दिया गया है।
  • वहीं, जूनियर इंजीनियर को भी कई चोटें आईं हैं।
  • जिसके बाद, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • जहां अभी फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
  • एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि “शुरुआती जांच में ये ड्राइवर की लापरवाही लग रही है। वह तेजी से वाहन चला रहा था। फिलहाल उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल जांच में वह नशे में धुत पाया गया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।”

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content