SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Khargone Bus Accident : MP के खरगोन में यात्रियों से भरी बस 50 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी; 40 से अधिक यात्री थे सवार

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Khargone Bus Accident : MP के खरगोन में यात्रियों से भरी बस 50 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी; 40 से अधिक यात्री थे सवार

हाइलाइट

  • मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुआ एक बड़ा सड़क हादसा।
  • 50 फीट ऊंचे पुल से रेलिंग तोड़ सूखी नदी में यात्रियों से भरी बस गिरी।
  • इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत की ख़बर है।
  • मृतकों में 3 बच्चे और 6 महिलाएं शामिल हैं।
  • वहीं, 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं।

विस्तार

Khargone Bus Accident : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में आज मंगलवार की सुबह करीब 8.40 बजे एक बस 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे नदी में गिर गई। इस बारे में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 22 यात्रियों की मौत हुई है। जिसमे 3 बच्चे और 6 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, खरगोन एसपी धरम वीर सिंह ने जानकारी दी कि इस घटना में 24 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ये घटना डोंगरगांव और दसंगा के बीच बस के बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरने से हुई। गनीमत है कि वह नदी सूखी हुई थी।

डोंगरगांव के निवासी राज पाटीदार ने कहा कि ये बस मां शारदा ट्रेवल्स की है, इस बस क्रमांक एमपी 10-पी-7755, जिसमें 40 से अधिक लोग सवार थे। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन से पहले डोंगरगांव और लोनारा के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने बस का कांच तोड़ा और घायलों को बाहर निकाला। वहीं, घायलों को अपने संसाधनों से अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि बस गांव से पांच मिनट पहले ही निकली थी और वह तेज रफ्तार में चल रही थी।

40 से अधिक लोग थे सवार

  • घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस और प्रशासन के अधिकारी आ गए।
  • IG राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि ये बस खरगोन के बेजापुर से इंदौर की तरफ जा रही थी।
  • बस की रफ्तार तेज होने के कारण वह अनियंत्रित हो गई।
  • जिसके बाद, रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे सूखी नदी में जा गिरी।
  • बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे।
  • नदी सूखी होने की वजह से ज्यादातर यात्रियों को चोट लगी है।
  • वहीं, 22 यात्रियों की मौत हो गई है।
  • शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Khargone Bus Accident : MP के खरगोन में यात्रियों से भरी बस 50 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी; 40 से अधिक यात्री थे सवार
खरगोन में यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे गिरी

ड्राइवर का कुछ नहीं पता चला: SDM

SDM ने जानकारी दी है कि ये हादसा जिला मुख्यालय से तकरीबन 34 किलोमीटर दूर ऊन थाना क्षेत्र के डोंगरगांव के नजदीक हुआ है। अभी फिलहाल बस चालक का कुछ पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार ऐसा लगता है कि ड्राइवर को नींद के कारण आंख लग गई होगी, जिस वजह से बस अनियंत्रित हो गई।

बस पलटने के बाद घायलों की मदद करते लोग
बस पलटने के बाद घायलों की मदद करते लोग

Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बीते 19 दिनों में 2 गैंगस्टरों की हत्या, पहले प्रिंस तेवतिया अब टिल्लू ताजपुरिया की हुई हत्या

हादसे में मरने वालों के नाम

  • विवेक, पुत्र प्रेमचंद पाटीदार (23 साल) निवासी- गंधावड़ थाना ऊन खरगोन
  •  सोम, पुत्र दिनेश (11 माह) निवासी- घेगांवा थाना ऊन खरगोन
  • दुर्गेश, पुत्र साजन सिंह (20 साल) निवासी- मोटापुरा थाना ऊन खरगोन
  • मुस्कान पुत्र कालू (14 साल) निवासी-देवगुराड़िया इंदौर
  • संजय, पुत्र पंडरी (30 साल) निवासी- सुरपाल थाना ऊन खरगोन
  • देवकी, पति रमेशचंद्र वर्मा निवासी- धरमपुरी धार
  • धनालाल गुर्जर निवासी लोनारा थाना मेनगांव खरगोन
  • संतोष, पुत्र गंगाधर बारचे (45 साल) निवासी- छालपा मेनगांव खरगोन
  • सविता बाई, पति भगवान वर्मा निवासी – मद्राणीया थाना ठीकरी बड़वानी
  • रामकुंवर पति दुलीचंद मानकर (60 साल) निवासी लोनारा थाना ऊन खरगोन
  • प्रियांशु पुत्र लखन (1 साल) निवासी अतरसम्भा थाना बेड़िया खरगोन
  • आँचल पुत्र सुंदरलाल वास्कले (18 साल) निवासी घटवा थाना ठीकरी बड़वानी
  • लक्ष्मीबाई पति महेश वास्कले (32 साल) निवासी घटवा थाना ठीकरी बड़वानी
  • मांगती बाई पति मंशाराम वास्कले (75 साल) निवासी घटवा थाना ठीकरी बड़वानी
  • विजय, निवासी सुरपाला थाना ऊन खरगोन
  • सुखदेव पाटीदार निवासी पिपरी थाना ऊन खरगोन
  • मलु बाई पति भगवान, निवासी लोनारा थाना ऊन खरगोन
  • कान्हा पुत्र संतोष पाटीदार, पिपरी थाना ऊन खरगोन
  • कल्लू बाई पति जोगिलाल पाटीदार, निवासी पिपरी थाना ऊन खरगोन
  • पिंकी पति कालू वास्कले, निवासी जरवाहा थाना ठीकरी बड़वानी
  • सुमित पुत्र कमल, निवासी बोरखड़ थाना मनावर, धार
  • अर्जुन, निवासी जोटपुर थाना मनावर

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।
  • मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की बात कही।
  • वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • इसके अलावा, मामूली रूप से घायल लोगों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है।

इस घटना पर कमलनाथ ने व्यक्त किया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। राहत और बचाव दल को अपने अभियान में शीघ्र सफलता मिले, ऐसी प्रार्थना है।

7300+ SSC Mathematics 1999-2020 (BILINGUAL)Hindi Edition 1 January 2020
Buy Now

उमा भारती में किया ट्वीट

इस घटना पर उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि “खरगोन बस दुर्घटना की खबर से व्यथित हूं, मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि, परिजनों को मेरी संवेदना।”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुःख

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि “खरगोन जिले के डोंगरगांव और दंसगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की।”

“मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शोकाकुल परिवारों को ₹4 – ₹4 लाख की राहत राशि, गंभीर रूप से घायलों को ₹50 – ₹50 हजार एवं सामान्य रूप से घायलों को ₹25 – ₹25 हजार की आर्थिक सहायता दी जायेगी। शासन द्वारा घायलों के नि:शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।”

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED