SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

Kidnapping Case: बिहार के बिहटा से किडनैप हुए बच्चे का तीसरे दिन मिला शव, हत्या कर पेट्रोल छिड़कर जलाया गया शव, ESIC हॉस्पिटल के पीछे मिली जली हुई लाश

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Kidnapping Case: बिहार के बिहटा से किडनैप हुए बच्चे का तीसरे दिन मिला शव, हत्या कर पेट्रोल छिड़कर जलाया गया शव, ESIC हॉस्पिटल के पीछे मिली जली हुई लाश

सार

  • बिहटा से 16 मार्च को किडनैप हुए बच्चे तुषार कुमार (13) का शव हुआ बरामद।
  • अपराधी ने फिरौती के लिए 40 लाख रुपए मांगा था।
  • किडनैपिंग के 3 दिन बाद मिली लाश।
  • ESIC हॉस्पिटल के पीछे मिली लाश।
  • दो बार आया था फिरौती की मांग के लिए मैसेज।
Deal of the day: Oppo A78 5G (Glowing Blue, 8GB RAM, 128 Storage) | 5000 mAh Battery with 33W SUPERVOOC Charger| 50MP AI Camera | 90Hz Refresh Rate | with No Cost EMI/Additional Exchange Offers
Visit OPPO Store (Buy Now)

विस्तार

PATNA: पटना के बिहटा से 16 मार्च को किडनैप हुए 13 वर्ष के तुषार का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है। तुषार की लाश बिहटा के ESIC हॉस्पिटल के पीछे जली हुई हालत में मिला है।

तुषार की लाश मिलने से परिवार वालों को बीच कोहराम मचा हुआ है। उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। आस – पास के पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है।

Kidnapping Case: बिहार के बिहटा से किडनैप हुए बच्चे का तीसरे दिन मिला शव, हत्या कर पेट्रोल छिड़कर जलाया गया शव, ESIC हॉस्पिटल के पीछे मिली जली हुई लाश
13 वर्षीय तुषार का मिला जला हुआ शव

आरोपी को कर लिया गया गिरफ्तार

बिहटा से किडनैप हुए 13 वर्ष के तुषार की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। बिहटा के ESIC हॉस्पिटल के पीछे से उसकी जली हुई लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक जब तुषार का अपहरण हुआ उसके एक घंटे बाद ही उसकी हत्या हो गई थी। हत्या करने के बाद अपराधी में शव पर पेट्रोल छिड़कर उसे जला दिया था। ताकि शव की पहचान ना की जा सके।

पटना पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी। STF और SIT की टीम द्वारा मिलकर इस मामले की जांच की जा रही थी। पटना SSP द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है कि इस मामले के मुख्य आरोपी मुकेश कुमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Bihar: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने fake video मामले में खुद को किया सरेंडर, आज सुबह ही घर की कुर्की जब्ती करने पहुंची थी टीम

40 लाख की फिरौती की मांग

  • जानकारी के लिए बता दें कि बिहटा के श्रीरामपुर स्कूल के प्राचार्य राजकिशोर पंडित का इकलौता बेटा था तुषार।
  • 13 वर्षीय तुषार का अपहरण 16 मार्च को हुआ था।
  • किडनैपिंग के बाद 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी थी।
  • अपहरणकर्ताओं द्वारा दो बार फिरौती की मांग की गई थी।
  • तुषार के पिता के पास मोबाइल पर दो बार धमकी भरा वॉइस मैसेज आया था।
  • मैसेज भेजने वाले द्वारा फिरौती की मांग की गई थी।
  • उसने कहा था कि 40 लाख रुपये का प्रबंध करों नहीं तो बेटे से हाथ धो दोंगे।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content