SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र में हुआ एक बेहद दर्दनाक हादसा, बस में लगी आग से 26 यात्रियों की जिंदा जलकर हुई मौत

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र में हुआ एक बेहद दर्दनाक हादसा, बस में लगी आग से 26 यात्रियों की जिंदा जलकर हुई मौत

ICC World Cup 2023 Schedule: इस साल भारत में होने वाले विश्व कप का हुआ शेड्यूल जारी, जानिए कौन सा मैच कब और कहां होगा

Maharashtra samridhi expressway: महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार की देर रात को एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया। नागपुर से पुणे की तरफ जा रही एक बस बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर भयानक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक बस में 33 यात्री सवार थे।

जब ये हादसा हुआ उस दौरान सभी यात्री सो रहे थे। बस में जब आग लगी तो वह लोग संभल नहीं पाए। इस हादसे में 26 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं 7 यात्रियों को बचा लिया गया।

दुर्घटनाग्रस्त हुई बस विदर्भ ट्रैवेल्स की थी। इस बस में नागपुर, वर्धा और यवतमाल के यात्री सवार थे जो पुणे जा रहे थे। देर रात सिंदखेड़ाराजा में पिंपलखुटा गांव के समीप समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर बस डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। जिस कारण बस में आग लग गई। हादसे के दौरान बस में 33 यात्री सवार थे। वे सभी सो रहे थे। इन सभी लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। जब तक ये लोग संभाल पाते तब तक आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था।

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र में हुआ एक बेहद दर्दनाक हादसा, बस में लगी आग से 26 यात्रियों की जिंदा जलकर हुई मौत
पूरी बस आग की चपेट में ( सोशल मीडिया फोटो)

बस के अंदर का नजारा देख सहम गए पुलिसकर्मी

  • हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
  • जिसके बाद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
  • घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाना शुरू कर दिया।
  • वहीं, फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा ड्राइवर, कंडक्टर समेत 8 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
  • आग बुझ जाने के बाद जवानों द्वारा बस के अंदर जाकर जायजा लिया गया।
  • बस के अंदर का नज़ारा देख जवानो का दिल सहम गया।
  • बस के अंदर 22 यात्रियों की लाशें जली पड़ी थी।
  • जिस कारण किसी की बॉडी तक की पहचान नहीं हो  रही थी।
  • एक-एक कर सबकी लाशों को बाहर निकाला गया और लाशों पर चादर डाली गई।
लाशों पर डाली गई चादर (सोशल मीडिया फोटो)
लाशों पर डाली गई चादर (सोशल मीडिया फोटो)

बस पलटने के कारण बाहर निकलने का रास्ता बंद

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार-

  • सबसे पहले बस समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर दाहिनी तरफ की एक खंभे से टकरा गई।
  • जिसके बाद बस अनियंत्रित हो गई।
  • वहीं, आने-जाने वाली लेन के बीच कंक्रीट के डिवाइडर से जाकर टकरा गई और बाईं तरफ पलट गई।
  • बाईं ओर पलटने के कारण ही बस का दरवाजा नीचे गिर गया।
  • जिस कारण बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया।
  • जो यात्री बाहर निकले भी थे, वो सभी खिड़कियों को तोड़कर बाहर निकल पाए थे।

हादसे में 26 यात्रियों की मौत

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे ADG संजय सक्सेना के ने कहा कि “ये जांच का विषय है कि पहले बस का टायर फटा या बस पोल से टकराई और उसके बाद पलटी, जिससे आग लग गई। हादसे में 25 यात्रियों की मौत हुई है। जो आठ यात्री बचाए गए थे, उनमें से एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी सातों यात्रियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कुल 26 यात्रियों की मौत अभी तक हुई है। इनमें से अधिकतर यात्री नागपुर, वर्धा और यवतमाल से हैं।”

Global Grabbers Polyresin Sitting Buddha Idol Statue Showpiece for HomeDecor Decoration Gift Gifting Items-ORG_BLK-BS2-(00)
Buddha Idol Statue Showpiece (Buy Now)

हादसे का सही कारण पता नहीं- एसपी सुनील कड़ासेन

  • बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त बस नागपुर से पुणे जा रही थी।
  • जिस दौरान देर रात करीब 1:30 बजे ये भीषण हादसे का शिकार हो गई।
  • ड्राइवर ने कहा कि ये हादसा टायर फटने के कारण हुआ।
  • जिससे बस में आग लग गई।
  • वहीं, बाद में गाड़ी के डीजल टैंक में आग लग गई।
  • इस हादसे में मरने वालों में 3 बच्चे हैं और बाकी सब व्यस्क हैं।
  • अभी इस हादसे के सही कारण का पता नहीं चला है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED