SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Manipur Violence: मणिपुर में बीएसएफ जवान को महिला से दुर्व्यवहार के आरोप में किया गया निलंबित; घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Manipur Violence: मणिपुर में बीएसएफ जवान को महिला से दुर्व्यवहार के आरोप में किया गया निलंबित; घटना सीसीटीवी में हुई कैद

सार

  • मणिपुर में BSF जवान ने महिला के साथ छेड़खानी की।
  • ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
  • इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
  • आरोपी जवान को किया गया निलंबित।

सहारा ग्रुप के उतार चढ़ाव के पूरी कहानी; जानें सहारा में किसके कितने लगे पैसे

विस्तार

Suspend BSF Officer: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में एक किराने की दुकान में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, ‘नज़दीकी गिरफ्तारी’ के तहत रखा गया। bsf द्वारा 20 जुलाई को इसपर कार्रवाई की गई। इस विषय में बीएसएफ को उसी दिन एक शिकायत मिली, जो अपराध के सीसीटीवी फुटेज से समर्थित थी।

Manipur Violence: मणिपुर में बीएसएफ जवान को महिला से दुर्व्यवहार के आरोप में किया गया निलंबित; घटना सीसीटीवी में हुई कैद

अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है

  • BSF के निलंबित हेड कांस्टेबल सतीश प्रसाद को CCTV फुटेज में महिला के साथ छेड़खानी करते हुए देखा जा सकता है।
  • जो इंजन की एक स्थानीय महिला है।
  • वहीं आरोपी जवान अपनी वर्दी पहने हुए थे।
  • साथ ही, अपने सर्विस हथियार, इंसास राइफल भी साथ में लिए हुए थे।
  • इसपर “अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही है और आरोपी जवान को ‘नज़दीकी गिरफ्तारी’ के तहत रखा गया है।
  • BSF की हिरासत में उसके मूवमेंट पर पारी तरह से प्रतिबंध है।
  • एक बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी उसका मुकदमा चलाएगी।”

 

आरोपी जवान तदर्थ इकाई के रूप में भेजा गया था

  • आरोपी जवान बीएसएफ की 100वीं बटालियन का हिस्सा है।
  • इसे मणिपुर मई के पहले सप्ताह में भेजा गया था।
  • इसे यहां जातीय हिंसा को फैलते देख सुरक्षा कर्तव्यों के लिए अनौपचारिक इकाई के रूप में भेजा गया था।

एक बीएसएफ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि “प्रसाद के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और ऐसे अपराधों के प्रति बल की जीरो टॉलरेंस को देखते हुए, अगर हेड कांस्टेबल को निष्पक्ष सुनवाई में दोषी पाया जाता है, तो अनुकरणीय सजा दी जा सकती है।

DARIDRA BHANJAN Sphatik Shivling Shiva Lingam Shivling Stand | Crystal Shivling Shiva Lingam Stand with trishul abhishekam Kalash | shivling for Home Pooja (16cm x 16cm x 14cm, Gold)
Crystal Shivling (Buy Now)

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

  • इसका सीसीटीवी फुटेज बीएसएफ के साथ साझा किया गया था और सबूत के तौर पर लिया गया था।
  • ये फुटेज गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।
  • जिस कारण लोगों में बहुत ज्यादा आक्रोश फैल गया।
  • बीते हफ्ते ही, यहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के एक वीडियो वायरल हुआ था।
  • जिसपर तीखी प्रतिक्रियाएँ और कड़ी निंदा हुई थी।
  • यहाँ तक कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भी इसे “शर्मनाक और परेशान करने वाला” कहा गया था।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED