SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

Mumbai Crime News: खौफनाक! पहले अपने लिव-इन पार्टनर के किए टुकड़े; फिर कुकर में उबालकर मिक्सर में पीसा

Mumbai Crime News: खौफनाक! पहले अपने लिव-इन पार्टनर के किए टुकड़े; फिर कुकर में उबालकर मिक्सर में पीसा
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Mumbai Crime News: खौफनाक! पहले अपने लिव-इन पार्टनर के किए टुकड़े; फिर कुकर में उबालकर मिक्सर में पीसा

Mira Road Murder: मुंबई से सटे इलाके मीरा रोड से एक ऐसी घटना सामने आई है जो मानवता को झकझोर देने वाली है। जहां एक 56 साल के आदमी ने अपने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली अपनी रूम पार्टनर की बड़ी दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने शव के टुकड़ों को कुकर में डालता और उबालता था। फिर मिक्सर में पीस देता था। अभी फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, घर से हत्या में उपयोग किए गए सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया है।

यह खौफनाक घटना मीरा भायंदर फ्लाईओवर के नजदीक स्थित गीता नगर फेस-7 में हुई है। जहां एक 56 साल के आदमी जिसका नाम मनोज साने है और उसकी रूम पार्टनर 32 साल की सरस्वती वैद्य एक साथ रहते थे। यह दोनो बीते तीन वर्षों से यहां एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थें। कल बुधवार (7 जून) को इस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को फ्लैट नं. 704 से बदबू आने लगी तभी सब ने इसकी सूचना नयानगर पुलिस थाने को दी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार

  • इस घटना का पता तब चला जब नयानगर पुलिस घर में घुसी।
  • पुलिस द्वारा मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • इस मामले को लेकर देर रात तक नयानगर पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।
  • आरोपी द्वारा शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे।
  • मिली जानकारी के अनुसार लाश को कटर मशीन से काटा गया।
  • वहीं, पुलिस द्वारा इस हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
Mumbai Crime News: खौफनाक! पहले अपने लिव-इन पार्टनर के किए टुकड़े; फिर कुकर में उबालकर मिक्सर में पीसा
पुलिस ने आरोपी मनोज साने को गिरफ्तार किया

 

सरस्वती वैद्य ने की थी आत्महत्या

  • जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज साने को अपने पार्टनर पर शक था।
  • उसे शक था कि मृतका सरस्वती वैद्य का कहीं और अफेयर चल रहा है।
  • जिस कारण पिछले 3-4 दिनों से दोनों के बीच में मारपीट होने लगी थी।
  • मृतका ने दो-तीन दिन पहले ही ज़हर खाकर अपनी जान ले ली थी।
  • आरोपी को इस बात का डर था कि पुलिस उसे उसकी आत्महत्या के लिए दोषी ठहराएगी।
  • जिस कारण आरोपी मनोज ने सरस्वती के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
  • यह योजना इतना खौफनाक था कि इस बारे में सुन कर ही दिल दहल जाता है।

Balasore Train Accident: ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में प्रभावित बिहार राज्य के यात्रियों के संबंध में अपडेट्स

शव को इस तरह लगाया ठिकाने

  • ख़बर के अनुसार, आरोपी द्वारा शव को ठिकाने लगाने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल किया गया था।
  • जिससे उसने शव टुकड़े-टुकड़े करने शुरू किए।
  • फिर टुकड़ों को कुकर में उबालता और मिक्सर में डालकर, पीसकर फेंक देता था।
  • इसके अलावा आरोपी ने सोसायटी के पिछले गटर में भी शव के कुछ हिस्सा ने फेंका था।
  • वह शव के टुकड़ों को फेंकने के लिए अपनी बाइक पर जाता था।
TEDSTREE Cute Stuffed Plush Soft Toys for Kids Combo Perfect Soft Toys Combo Present for Birthday, Babies & Children -Panda, Rabbit, Penguin, Kitty, Unicorn
Buy Now

पुलिस ने आधिकारिक जानकारी देने से किया इनकार

  • पुलिस ने घर से हत्या में इस्तेमाल किए हुए घरेलू सामान समेत शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल किए हुए बाइक को जब्त कर लिया है।
  • अभी फिलहाल पुलिस इस मामले की आधिकारिक जानकारी देने से इनकार कर रही है।
  • वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।
  • जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती और आरोपी से पूछताछ पूरी नहीं हो जाती तब तक कोई भ आधिकारिक बयान नहीं दिया जाएगा।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content